BNANKING NEWS: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए इस बैंक ने 4 अलग-अलग तरीकों से खाते का बैलेंस चेक करने की सुविधा दे रखी है।चाहे वो फोन हो या फिर इंटरनेट आप आसानी से खाते से खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।खाताधारकों की इस जरूरत को देखते हुए स्टेट बैंक 4 अलग-अलग तरीके से अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। टोल फ्री नंबर, नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और एटीएम कार्ड से कुछ ही मिनटों में खाते का बैलेंस जान सकते हैं। आइए इन सभी तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
टोल फ्री नंबर से चेक करें बैलेंस ACCOUNT BALANCE CHECK TRICK
आप स्टेट बैंक की एसएमएस बैंकिंग सर्विस के जरिये बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस सेवा में आपको अकाउंट बैलेंस डिटेल और मिनी स्टेटमेंट देखने की सुविधा मिलती है। इसमें आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसबीआई के बैलेंस इन्क्वायरी नंबर पर फोन करना होता है या मैसेज करना होता है। यह नंबर टोल फ्री नंबर है। कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल फोन पर बैलेंस की जानकारी मिल जाती है।
कैसे करें चेक-
-09223766666 पर BAL लिखकर मैसेज करना होता है। तुरंत आपको मोबाइल फोन पर अपडेट एसबीआई अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
-अगर आप मिनी स्टेटमेंट लेना चाहते हैं तो आपको 09223866666 पर MSTMT लिखकर मैसेज करना होगा।
एसएमएस के जरिये बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी सुविधा लेनी होगी। इसमें आप 09223488888 नंबर पर REG लिखें, स्पेस देकर अकाउंट लिखकर मैसेज करें। मैसेज करने के बाद एसबीआई की तरफ से रजिस्ट्रेशन होने का एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप एसबीआई अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट पा सकते हैं, चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं, ई-स्टेटमेंट पा सकते हैं या एजुकेशन लोन सर्टिफिकेट या होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट पा सकते हैं।
नेट बैंकिंग से जानें बैलेंस ACCOUNT BALANCE CHECK TRICK
स्टेट बैंक के जिन ग्राहकों ने नेट बैंकिंग की सर्विस ली है, वे इससे आसानी से बैलेंस जान सकेंगे। आपको नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इस सुविधा से आप बैलेंस इन्क्वायरी कर सकेंगे, फंड ट्रांसफर कर सकेंगे, पर्सनल लोन, होम लोन या मॉर्गेज लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से बैलेंस चेक ACCOUNT BALANCE CHECK TRICK
स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई मोबाइल ऐप चलाता है। इनमें से कोई ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और एसबीआई की सेवाएं ले सकते हैं। इन ऐप में एसबीआई एनीव्हेयर, एसबीआई क्विक, एसबीआई ऑनलाइन और एसबीआई एमपासबुक शामिल हैं। इसमें से किसी भी ऐप पर आप एसबीआई खाते का बैलेंस कुछ ही देर में जान सकते हैं। यह काम सरल और सुविधाजनक होता है।
एटीएम कार्ड से बैलेंस चेक ACCOUNT BALANCE CHECK TRICK
अगर आप स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो एटीएम में डेबिट कार्ड की मदद से बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई के एटीएम में जाना होगा और नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
-एटीएम में एसबीआई डेबिट कार्ड को स्वाइप करें
-इसके बाद 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें
-बैलेंस इन्क्वायरी विकल्प को चुनें
-आपको एसबीआई खाते का बैलेंस दिख जाएगा
इस सर्विस की मदद से आप पिछले 10 ट्रांजैक्शन के बारे में जान सकेंगे। मिनी स्टेटमेंट विकल्प में जाने पर यह सुविधा मिलती है। एटीएम पर इसका कमांड देते ही प्रिंटेड फॉरमेट में पिछले 10 ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा। आप इस सुविधा का लाभ किसी दूसरे बैंक के एटीएम पर भी उठा सकते हैं।