हाइलाइट्स
-
नौतपा का आखिरी दिन आज
-
कई जिलों में हो सकती है बारिश
-
45 डिग्री से कम रहेगा तापमान
Nautapa 2024: नौतपा का आज आखिरी दिन है, बीते दिनों में गर्मी ने लोगों को बहुत सताया है। इस दौरान लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। अब लोग जानना चाहते हैं कि आगे आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में मौसम कैसा रहना वाला है।
नौतपा का आखिरी दिन आज: जबलपुर संभाग के इन जिलों में बारिश के आसार; जानें MP में आज कैसा रहेगा मौसम?https://t.co/RlrPhXyJjX#nautapa2024 #nautapa #mpweather #weather #jabalpur #madhyapradesh #monsoon #bhopalweather #gwaliorweather pic.twitter.com/ojVmVxiT86
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 2, 2024
चलिए आपको आने वाले दिनों के मौसम (Nautapa 2024) के बारे में बताते हैं। इस दौरान बंसल न्यूज डिजिटल ने मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले से बातचीत की। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि नौतपा (Nautapa 2024) खत्म होने के बाद के शुरुआती दिनों में तापमान में गिरावट होगी।
45 डिग्री से कम रहेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक नौतपा (Nautapa 2024) खत्म होने के बाद 45 डिग्री से कम पारा रहेगा। हालांकि, प्रदेश के कुछ जिलों में थोड़ी बहुत गर्मी रह सकती है।
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
2 जून (रविवार) को चंबल-ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान मुरैना, भिंड, दतिया में बारिश के आसार हैं।
वहीं, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडोरी, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना, खंडवा, खरगौन और बुरहानपुर में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
3 जून को इन जिलों में बारिश की आशंका
3 जून (सोमवार) को मुरैना, भिंड, इंदौर, रायसेन, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।
4 जून का कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, अगर 4 जून की बात करें तो बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल और बालाघाट में बारिश की आशंका है। वहीं, कुछ जिलों में आंधी-तूफान पर चल सकता है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान पर हमले की कोशिश: पाकिस्तान की AK-47 से थी हमला करने की प्लानिंग, 4 अरेस्ट