Advertisment

Weather Monsoon Update: दिल्ली समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल की 213 सड़कें बंद; ऐसे रहेंगे अलगे 24 घंटे

Weather Monsoon Update: भारत के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों में बदरा जमकर बरस रहे हैं।

author-image
aman sharma
Weather Monsoon Update

According to IMD heavy rain is expected in most areas Delhi UP Uk Haryana mp cg for a week Hindi News

हाइलाइट्स

  • राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
  • बिहार के पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • हिमाचल की 213 सड़कें बंद
Advertisment

Weather Monsoon Update: भारत के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश (Weather Monsoon Update) का दौर जारी है। पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों में बदरा जमकर बरस रहे हैं। कई राज्यों में अगस्त के महीने में औसत बारिश का आकंड़ा पार कर चुके हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाली है।

राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब में मानसून की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह अच्छी मानसूनी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक अगले 24 घंटे देशभर के 15 से अधिक राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद है।

राजधानी में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में मंगलवार को रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जिसके बाद अधिकतम तापमान (Weather Monsoon Update) में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही बुधवार को आसमान में काले बादल भी छाए रहने की उम्मीद है।

Advertisment

आईएमडी ने दिल्ली वासियों को सावधान रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिनों में दिल्ली (Weather Monsoon Update) की स्थिति थोड़ी खराब रह सकती है। दिल्ली के कई स्थानों में जलभराव होने की उम्मीद है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो सकता है।

हिमाचल की 213 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के साथ-साथ बाढ़ की वजह से हिमाचल प्रदेश में 213 सड़कें (Weather Monsoon Update) बंद हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग- हिस्सों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इससे पहले शनिवार तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में लगातार हो रही मानसूनी बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज प्रदेश (Weather Monsoon Update) के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग ने देहरादून में सुबह से शाम तक बादल मंडराने के साथ-साथ तेज बूंदाबांदी की संभावना जताई है। शहर में भारी बारिश के कारण इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है।

Advertisment
बिहार में येलो अलर्ट

बिहार में मानसून एक्टिव है। बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश (Weather Monsoon Update) का दौर जारी है। वहीं, इस बार 15 अगस्त तक पांच जिलों में भारी बारिश की संभवना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह 6 बजे से 11 बजे से तक सावधान रहने के लिए कहा गया है।

जबकि अगले 24 घंटों में गोपालगंज, कैमूर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिले में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। पटना समेत उसके आसपास के हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से भारी बारिश होने की उम्मीद है।

अगले 24 घंटों में यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, दक्षिण आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 24 घंटों के भीतर हल्की से मध्. बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Advertisment

वहीं, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय तमिलनाडु, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Anti Terror Operation: JK के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना का कैप्टन शहीद; सर्च अभियान तेज

ये भी पढ़ें- Anti Terror Operation: JK के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना का कैप्टन शहीद; सर्च अभियान तेज

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें