Accident : कहीं पटाखा दुकान में आग, रेल के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, पिकअप के खाई में गिरने से 2 की मौत

Accident : कहीं पटाखा दुकान में आग, रेल के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, पिकअप के खाई में गिरने से 2 की मौत

Road Accident : दीपावली की एक रात पहले कई शहरों में हादसे हुए। कहीं पटाखा दुकान में आग ल गई तो कहीं रेल के डब्बे पटरी से उतर गए। आपको बता दें आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार तड़के पटाख दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं यूपी के फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज खंड के पास रेल के पटरी से डब्बे उतर गए। जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

पटाखा दुकान में आग, दो की मौत - Andhra Pradesh VijayVada Fire
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार तड़के पटाखों की दुकानों में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग की चपेट में आने वाली तीन में से एक दुकान में मजदूर सो रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गईं। लेकिन दमकलकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया ने अन्य दुकानों को नष्ट होने से बचा लिया।

चेन्नई फर्म में आग - Channai Ashoknagar Fire 
चेन्नई के अशोक नगर में एक निजी ड्रग प्रोडक्शन फर्म में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अग्निशमन अधिकारी रॉबिन के अनुसार हमें सुबह करीब 8ः15 बजे आग लगने की सूचना मिली। यह एक दवा का गोदाम है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1584396500880490498

ट्रेने के डब्बे उतरे पटरी से - UP Prayagraj Train news 
उत्तर प्रदेश, फतेहपुर-कानपुर प्रयागराज खंड, के पास रामवा स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने से 20 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बहाली का काम चल रहा है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1584092397579169792

खाई में गिरी पिकअप - dhar-road-accident
मध्य प्रदेश के धार जिले से गुजरने वाली आगरा-मुंबई हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। धार की धामनोद मजदूरों से भरी एक पिकअप खाई में गर गई है। घटना में 2 मजदूरों की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि 20 ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। शुरूआती रूप से ये बात सामने आ रही है एक ट्राले का ब्रेक फेल होने से उसके यात्रियों से भरी पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप 30 फिट निचे खाई में गिर गई। हादसे में 2 कि मौत हो। जबकि 22 घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article