बेंगलुरु में शादी के फोटोशूट के दौरान दुल्हन के साथ हुआ हादसा, वायरल हुआ वीडियो
आजकल शादियों को यादगार बनाने के लिए कपल क्या क्या नहीं करते… कई बार तो लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं…ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है जहां कनाडा से शादी के लिए आए भारतीय मूल का एक जोड़ा हादसे क शिकार हो गया…हुआ कुछ ऐसा…जब दूल्हा दुल्हन स्टेज पर अपना फोटोशूट करा रहे थे और दूल्हा दूल्हन को अपनी गोद में उठाए हुए था तभी कलर बम चलाया जिससे धुआ निकलता है या रंगीन पाउडर छोडता है…जिसका प्रयोग शादी समारोह में अच्छे फोटोशूट और विजुअल इफेक्ट्स के लिए किया जाता है…वो किसी खराबी के कारण सही नहीं चल सका और दुल्हन पर फायर हो गया जिससे वह घायल हो गई…उनके कुछ बाल भी जल गए और शरीर पर कुछ निशान हो गए…तुरंत कपल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया… इंस्टाग्राम पर वीडियो को @viaparadise से शेयर किया गया है।