The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का एक्सीडेंट! एक्ट्रेस ने दिया अपडेट

फिल्म The Kerala Story की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के हादसे की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि...

The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का एक्सीडेंट! एक्ट्रेस ने दिया अपडेट

The Kerala Story: फिल्म The Kerala Story की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के हादसे की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रविवार, 14 मई को दोनों करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने वाले थे। इसी बीच एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें… RCB VS RR: राजस्थान की हुई करारी हार, RCB की बढ़ी प्लेऑफ की उम्मीदें

जानकारी के अनुसार, केरल स्टोरी की टीम एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुई। हालांकि, अदा ने अपने और डायरेक्टर के बारे में एक हेल्थ अपडेट दिया है। शर्मा ने कहा है कि पूरी टीम ठीक है, और कोई बड़ी बात नहीं है।

एक्सीडेंट की खबरों के बीच रात 8 बजे अदा शर्मा ने कहा, शर्मा ने लिखा, "मैं ठीक हूं दोस्तों। हमारे दुर्घटना के बारे में चल रही खबरों के कारण बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं। पूरी टीम, हम सब ठीक हैं, कुछ भी गंभीर नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं है लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद।"

अदा से पहले सुदीप्तो ने भी पुष्टि की थी कि वे कुछ 'मेडिकल इमरजेंसी' के कारण यात्रा में शामिल नहीं हो सके। अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "आज हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले हैं। दुर्भाग्य से हम कुछ आपातकालीन स्वास्थ्य समस्या के कारण यात्रा नहीं कर सके। करीमनगर के लोगों से दिल से माफी। हमने यह फिल्म इसलिए बनाई है क्योंकि हमारी बेटियों को बचाएं। कृपया हमारा समर्थन करते रहें #HinduEkthaYatra।"

बता दें कि फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार दहाड़ मार रही है। फिल्म ने अब 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया है। बता दें कि फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें…  Unique Bike: इस शख्स ने बना डाली बीयर से चलने वाली बाइक, प्रति घंटे 240 किमी की रफ्तार का किया दावा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article