Jharkhand Train News: झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार, पटरी से उतरे 18 डब्बे, कई लोग घायल

Jharkhand Train News: झारखंड के चक्रधरपुर में आज मंगलवार (30 जुलाई) को एक ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी

Jharkhand Train News: झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार, पटरी से उतरे 18 डब्बे, कई लोग घायल

Jharkhand Train News: झारखंड के चक्रधरपुर में आज मंगलवार (30 जुलाई) को एक ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्रेन के करीब 5 डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई हैं और 20 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की सूचना अभी मिली है। मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम पहुंच गई हैं।

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच सुबह करीब 4.00 बजे के करीब हुआ है।

publive-image

रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। साइट पर स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ एआरएमई मौजूद हैं।

इस हादसे में घायल हुए सभी घायल यात्रियों को भारतीय रेलवे की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1818094769190650253

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 

टाटानगर- 06572290324

चक्रधरपुर- 06587 238072

राउरकेला- 06612501072, 06612500244

पी एंड टी- 022-22694040

मुंबई- 022-22694040

नागपुर- 7757912790

हावड़ा- 9433357920, 03326382217

रांची- 0651-27-87115.

एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920

एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427

केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993

मालगाड़ी से टकराई ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 18 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।

रेलवे ने स्‍वंय इसकी पुष्टि की है कि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें चक्रधर रेलवे अस्पताल भेजा जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818114692243394847

हादसे की वजह नहीं हुई साफ

झारखंड के चक्रधरपुर में हुए इस रेल हादसे की कई तस्‍वीरें सामने आई हैं। इन तस्‍वीरों में देखा जा सकता है कि ये हादसा बड़ा भयंकर हुआ है।

इसकी वजह क्या रही, अभी तक से साफ नहीं हो पाया है। एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी।

ट्रेन के उतरे डिब्‍बे इस खड़ी मालगाड़ी से जा टकराए। घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

अभी राहत की खबर यह है कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- Sonu Sood Birthday: आज 50 साल के हुए सोनू सूद, इतनी सी उम्र में रचाई थी शादी, फिल्मों की तरह रही लव लाइफ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article