Insurance On ATM : आपका ATM दिला सकता है 25 लाख का बीमा! जानें क्लेम करने का तरीका

Insurance On ATM : आपका ATM दिला सकता है 25 लाख का बीमा! जानें क्लेम करने का तरीका accident-insurance-on-atm-card-upto-10-to-20-lakh-is-available-know-rules-and-process-of-claiming-pds

Insurance On ATM : आपका ATM दिला सकता है 25 लाख का बीमा! जानें क्लेम करने का तरीका

नई दिल्ली। आज के समय में Insurance On ATM  शायद ही कोई ऐसा होगा जो एटीएम कार्ड ATM CARD KNOELEDGE का उपयोग न करता हो। कार्ड का उपयोग FINENCE NEWS लोग पैसों के लेनदेन शॉपिंग, एटीएम JANNA JARURI HAI से पैसा निकालने के लिए करते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि एटीएम से आप दुर्घटना बीमा भी ले सकते हैं। यदि नहीं तो आपको बता दें आपके एटीएम में पैसों के लेनदेन के अलावा दूसरा उपयोग भी किया जा सकता है। आपको बता दें ये बीमा कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से बीमा की राशि तय होती है। इस बीमा का फायदा तब होता है जब एटीएम कार्ड होल्डर की मौत या दुर्घटना की हो जाए। तो चलिए जान लेते हैं इससे जुड़ी इस सुविधा के बारे में।

20 लाख तक का कवर -
आपको बता दें एटीएम कार्ड चाहे किसी भी बैंक का हो चाहे प्राइवेट बैंक का हो या सरकारी, सभी तरह के कार्ड्स पर कॉम्‍प्‍लीमेंट्री इंश्‍योरेंस कवर भी दिया जाता है। इसमें आपको एक्‍सीडेंटल कवर 25 हजार से लेकर 20 लाख रुपए तक का हो सकता है।

दो तरह के होते हैं इंश्योरेंस -

पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ नॉन एयर
एसबीआई द्वारा जो जानकारी वेबासाइट पर अपलोड की गई है तो उसके मुताबिक आपको यदि डेबिट कार्ड होल्डर की हवाई यात्रा के अतिरिक्त आकस्मिक मृत्यु हो जाए तो इसके लिए कार्ड होल्डर को बीमा कवर दिया जाता है। इसके लिए ये कंडीशन ये होती है कि कार्ड धारक की मृत्यु के तारीख के जस्ट 90 दिन पहले एटीएम कार्ड का उपयोग किया गया हो। तो इस बीमा कवर क्लेम किया जा सकता है।

पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ -
आपको बता दें ये बीमा डेबिट कार्डधारक को केवल एयर एक्सीडेंटल डेथ के लिए कवर करता है। दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों पहले तक यदि इस कार्ड के जरिए वित्‍तीय लेनदेन किया गया है। पर इस बीमा के क्लेम के लिए जरूरी है कि जिस हवाई यात्रा में कार्ड धारक की मौत हुई है उसका टिकिट डेबिट कार्ड से खरीदा गया हो।

इस तरह तय होती है बीमा की राशि -

एसबीआई गोल्ड मास्टरकार्ड वीज़ा -

  • पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ नॉन एयर 2 लाख रूपए तक का बीमा
  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 4 लाख रूपए तक का बीमा

एसबीआई प्लेटिनम मास्टरकार्ड वीज़ा - 

  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 5 लाख रूपए तक का बीमा
  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 10 लाख तक का बीमा

एसबीआई प्राइड बिजनेस डेबिट मास्टरकार्ड वीज़ा - 

  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 2 लाख रूपए तक का बीमा
  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 4 लाख तक का बीमा

एसबीआई प्रीमियम ;बिजनेस डेबिट मास्टरकार्ड वीजा -

  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 5 लाख रूपए तक का बीमा
  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 10 लाख रूपए तक का बीमा

एसबीआई वीज़ा सिग्नेचर मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड -

  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 10 लाख तक का बीमा
  • पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस डेथ 20 लाख तक का बीमा

इस तरह कर सकते हैं क्‍लेम -
आपको बता दें अगर किसी एटीएम कार्ड होल्डर की दुर्घटना में मौत हो जाती है। तो कार्ड होल्डर के नॉमिनी को बैंक की उस ब्रांच में जाना पड़ेगा जहां अकाउंट होल्डर का अकाउंट है। इसके बाद वहां जाकर मुआवजे के लिए एक आवेदन देना होगा। इसी के साथ क्लेम से संबंधित सभी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। आपको बता दें जरूरी प्रोसेस पूरी होने के बाद कुछ दिनों बाद नॉमिनी को बीमा का क्लेम मिल जाता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बैंकों के एटीएम कार्ड का उपयोग करने के 45 दिनों के अंदर मौत या दुर्घटना हुई हो। ये सभी कंडीशन होने पर ही बीमा पॉलिसी के तहत संबंधित व्यक्ति के नॉमिनी मुआवजा के लिए क्लेम कर सकते हैं।

September News Rules 2022: 1 सितंबर से बदल जायेंगे बैंक, गैस, पेट्रोल-डीजल और इंश्योरेंस से जुड़े नियम, ऐसे डालेंगे आप पर असर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article