मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में शनिवार दोपहर नाव पलटने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। नाव में 11 लोग सवार थे। तीन लोगों ने तैरकर जान बचाई है, जबकि दो तलाश जारी है।
Accident in Sheopur: मध्य प्रदेश के श्योपुर में बड़ा हादसा हो गया।
श्योपुर जिले में शनिवार दोपहर नाव पलटने से दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। नाव में 11 लोग सवार थे।
Sheopur News: MP के श्योपुर में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत
#SheopurNews #boat #Sheopur #Sheopurhadsa #mpnews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/buDvmtmqgW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 1, 2024
सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया
श्योपुर की सीप नदी में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन से अत्यधिक पीड़ा हुई।
हादसे के तत्काल बाद मौके पर कलेक्टर व एसपी पहुंच गए तथा शासन की ओर से मंत्री श्री @PradhumanGwl जी भी घटना स्थल पर पहुँच रहे हैं। SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 1, 2024
3 लोगों ने तैरकर बचाई जान
हादसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां के सरोदा गांव के पास सीप नदी में 11 लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे।
अचानक नाव पलट गई और सभी लोग पानी में डूबने लगे। इस बीच 3 लोग किसी तरह तैरकर किनारे पर आ गए।
जबकि 2 बच्चों समेत 6 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। 6 लोगों के शव बरामद किए गए। जबकि 1 की तलाश जारी है।
तेज आंधी से पलटी नाव, दो लोगों की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त लोग नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान अचानक तेज आंधी आ गई और पलभर में ही नदी के बीच में नाव पलट गई।
नाव में 11 लोग सवार थे। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। 6 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। तीन लोगों ने तैरकर जान बचा ली है, जबकि दो लोग लापता बताए गए हैं।
रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रेस्क्यू टीम लापता 2 लोगों की तलाश कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में बारिश: नौतपा के आठवें दिन मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ प्री-मानसून की पहली बारिश
इनके शव मिले
- परशुराम पुत्र सूरजमल (25)
- आरती पुत्री कान्हाराम (16)
- लाली पुत्री रामवतार (15)
- भूपेंद्र पुत्र रामअवतार (4)
- श्याम पुत्र परशुराम (10)
- परवंता पत्नी परशुराम माली।