/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/dewas.jpeg)
देवास (Accident in Dewas): मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर भौंरासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकखेड़ी कंजर नाके के पास हुआ है। यहां डंपर और एक टेंपो ट्रैवलर के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि वाहनों में आग लग गई ट्रेवलर में फंसे तीन लोगों की जिंदा ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवास, भौंरासा और सोनकच्छ से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी।
डंपर का चालक घटनास्थल से फरार
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात भोपाल से इंदौर जा रही टेंपो ट्रैवलर (MP13 TA 4070) सामने गलत दिशा से आ रहे डंपर (MP09 HH 7698) से टकरा गई। टक्कर होते ही दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। इस घटना के तुरंत बाद डंपर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। जबकि ट्रेवलर में तीन लोग फंस गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us