हाइलाइट्स
-
10 नंबर मार्केट में पेड़ की डाल गन्ने की चरखी की दुकान पर गिरी
-
चरखी संचालक और ग्राहक की मौत
-
कई वाहन और दुकानें को पहुंचा नुकसान
Accident in Bhopal: भोपाल में 10 नंबर मार्केट में पेड़ की डाल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में कई वाहन और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सोमवार की दोपहर में दोनों लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे।
अचानक पेड़ की डाल गिरने से दोनों गंभीर रूप से घाटल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने दम तोड़ (Accident in Bhopal) दिया,
जबकि दूसरे की मौत शाम को हो गई। हादसा दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है।
पेड़ की डाल सीधे दोनों के ऊपर गिरी, अस्पताल में दम तोड़ा
10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया- पंचशील नगर निवासी ठेकेदार अशोक अहिरवार (50) और सेकेंड स्टाप निवासी नर्मदा प्रसाद (47) पेड़ की छांव में बैठे थे।
नर्मदा प्रसाद यहां पर गन्ने की चरखी चलाते थे। करीब 12 बजे अचानक नीलगिरी (यूकेलिप्टस) के पेड़ की बहुत बड़ी डाल टूटकर गिर गई। वह सीधी दोनों के ऊपर गिरी।
जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायलों को फैक्चर अस्पताल पहुंचाया। वहां ठेकेदार अशोक की कुछ देर में मौत हो गई,
जबकि नर्मदा प्रसाद ने करीब साढ़े तीन घंटे बाद दम तोड़ दिया। पेड़ की डाल गिरने से कई वाहनों और दुकानें क्षतिग्रस्त (Accident in Bhopal) हो गई हैं।
मुआवजे की मांग
लोगों का कहना है कि अगर नगर निगम और सरकार समय रहते हुए पेड़ों की कटाई छंटाई कर देती तो इतना बड़ा हादसा (Accident in Bhopal) नहीं होता।
जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसे तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल नगर निगम के रिटायर्ड कर्मी की पीट-पीटकर हत्या: सीहोर में युवकों ने इतना पीटा की मौत हो गई, बेटा गंभीर
नर्मदा प्रसाद 15 साल से पेड़ के नीचे लगा रहे थे चरखी
नर्मदा प्रसाद करीब 15 साल से इस जगह पर गन्ने की चरखी लगा रहे थे। पेड़ गिरने से नर्मदा प्रसाद के कंधे, पसली, कमर और हाथ में चोट आई थी।
वहीं, ठेकेदार अशोक रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे पंचशील नगर स्थित घर से निकले थे और गन्ने का रस पीने के लिए नर्मदा प्रसाद की चरखी पर पहुंचे।
रस पीते समय उनके सिर पर वह डाल गिर गई। दोनों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचा जहां उनकी मौत (Accident in Bhopal) हुई।