हाइलाइट्स
घटना कोहेफिजा स्थित स्वागत गार्डन के स्विमिंग पूल की
दोनों बच्चे उज्जैन से बारात के साथ भोपाल आए
दोनों मौसेर भाई-बहन, कामिल की मौत, लीजा वेंटीलेटर पर
Accident in Bhopal: राजधानी भोपाल के कोहेफिजा स्थित स्वागत गार्डन परिसर के स्विमिंग पूल में मौसेरे भाई-बहन डूब गए।
जिसमें से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि पांच साल की बच्ची वेंटीलेटर पर है।
जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे बारात में शामिल होने के लिए उज्जैन से भोपाल आए थे।
पुलिस ने बच्चे के केस में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उज्जैन से बारात में आए दोनों बच्चे
पुलिस के मुताबिक उज्जैन निवासी 4 साल का कामिल और शाजापुर निवासी 5 साल की बेबी लीजा आपस में मौसेरे भाई-बहन हैं।
दोनों उज्जैन से भोपाल आई एक बरात में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आए थे। इस बारात का जनवासा लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में रखा था,
जबकि रिसेप्शन का कार्यक्रम गुलशन गार्डन में था।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: इमरती जी का रस खत्म हो गया है, पूर्व MLA को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी!
…तो बच्चे स्वीमिंग पूल में डूबे दिखाई दिए
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूरी बारात तैयार होकर जनवासे से गुलशन गार्डन के लिए रवाना हुई थी। कुछ देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए।
घर वालों ने वापस जनवासे पहुंचकर देखा तो दोनों बच्चे स्विमिंग पूल में डूबे हुए दिखाई दिए। कामिल पिता मुस्तकीम दौसखाना ( उज्जैन ) का रहने वाला था। बेबी लीजा उसके मौसा शाजापुर निवासी मोहम्मद सादिक की बेटी है।
डॉक्टर ने कामिल को मृत घोषित किया, लीजा की हालत गंभीर
इसके बाद दोनों बच्चों को बाहर निकालकर लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामिल को चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
लीजा को गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर रखा गया है। बरात रवाना होने से पहले दोनों बच्चे पूल के पास ही खेलते हुए देखे गए थे।
हादसे की वज मैरिज गार्डन वालों की लापरवाही
बच्चे के नाना मोहम्मद फीरोज ने बताया कि कामिल उनकी भांजी का लड़का था।
हादसे की वजह स्वागत मैरिज गार्डन वालों की लापरवाही है। स्विमिंग पूल पूरा भरा हुआ था। इसे खाली कराया जाना चाहिए था।
बाउंड्रीवॉल तक नहीं थी। पूल की तरफ अंधेरा था। वहां गार्ड तक का इंतजाम नहीं किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: मॉर्चरी में मां-बेटे के शव को खा रहीं चीटियां, अस्पताल प्रबंधन ने दिया ये बेतुका बयान
पूल 3 फीट का, 4 फीट तक के लिए मंजूरी नहीं चाहिए होती
मैरिज गार्डन संचालक रवि भुरानी ने कहा कि 4 फीट तक के लिए स्विमिंग पूल के संचालन की मंजूरी नहीं चाहिए होती।
हमारा पूल 3 फीट का ही है। आसपास रेलिंग हैं। शादी हमारे यहां नहीं थी। सिर्फ जनवासे के लिए 12 रूम दिए गए थे।
अब सवाल उठ रहा है कि बच्चे स्विमिंग पूल में कैसे पहुंचे? क्या मैरिज गार्डन में हादसे बचने के लिए कोई गार्ड तैनात था, नहीं तो क्यों नहीं?