शाजापुर। प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा प्रदेश के शाजापुर जिले के 15 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राज्य राजमार्ग पर पनवाड़ी गांव के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहां एक एसिड से भरे टैंकर ने टमाटर से भरे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में टैंकर के ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। यहां ड्राइवर का इलाज किया जा रहा है। टैंकर और ट्रक में भिड़ंत के बाद टमाटर का ट्रक सड़क पर ही पलट गया। वहीं एसिड के टैंकर से एसिड बाहर निकलने लगा। एसिड के बाहर आने के कारण पूरे रोड पर धुंए की धुंध छा गई। टैंकर से एसिड निकलने और धुआं निकलने से दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। टैंकर में फंसे ड्राइवर को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। हालांकि हादसे में टैंकर ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टैंकर ड्राइवर की मौत एसिड के धुएं और चोट लगने से हुई है। ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया, जहां उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
MP High Court News: पुलिस आरक्षक भर्ती में रोजगार पंजीकरण जरूरी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रखा बरकरार
Police Recruitment Rojgar Panjiyan: सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के उस आदेश को सही ठहराया है, जिसमें कहा...