हाइलाइट्स
-
ठेकेदार ने की थी एसीबी से शिकायत
-
एसीबी इंजीनियर के घर कर रही जांच
-
ईई के घर 50 हजार कैश हुए बरामद
Chhattisgarh ACB Raid: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के आवास पर एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने छापामार कार्रवाई की है।
टीम ने कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी आवास पर छापा मारा है। मेश्राम से बंद कमरे में पूछताछ चल रही है। इसके साथ ही एसीबी (Chhattisgarh ACB Raid) दस्तावेजों की जांच भी कर रही है।
बताया जा रहा है कि ठेकेदार तुषार देवांगन की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। मेश्राम पर रिश्वत लेने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से द्वारा रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (Chhattisgarh ACB Raid) की टीम से की थी। टीम ने उक्त शिकायत की जांच करने के बाद कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अभी भी एंटी करप्शन की टीम अभियंता के बंगले पर ही हैं और कार्रवाई कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Cyber Fraud: क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कराने ठग ने ऐठे 30 लाख, ये लालच देकर की ठगी
50 हजार कैश किए बरामद
बता दें कि ठेकेदार तुषार देवांगन ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की गई थी। ठेकेदार की शिकायत के बाद एसीबी (Chhattisgarh ACB Raid) ने बड़ी कार्रवाई की है।
एसीबी (Chhattisgarh ACB Raid) की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से आई एसीबी की टीम ने कार्रवाई के दौरान कार्यपालन अभियंता के सरकारी आवास से 50 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं।
बता दें कि कोंडागांव में एक साल पहले इसी जल संसाधन विभाग के पूर्व कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्य पर भी रिश्वत के मामले में एसीबी की टीम एक्शन ले चुकी है।
अब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर जांच चल रही है।