Chhattisgarh ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ के भिलाई में होटल करोबारी के ठिकानों पर ACB-EOW ने छापा मारा है। यहां टीम चार गाड़ी से पहुंची है। इस दौरान कारोबारी के घर और होटल में सुबह से ही जांच की जा रही है। ACB-EOW के द्वारा व्यवसायी को भी साथ ले जाने की खबर है।
भिलाई: ACB-EOW की छापामार कार्रवाई, होटल कारोबारी अनिल पाठक के ठिकनों पर रेड#ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #CGNews #ACB #EOW #raid pic.twitter.com/hJnXTtpLNr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 16, 2024
ACB-EOW (Chhattisgarh ACB-EOW Raid) की टीम चार गाड़ियों से सुबह भिलाई पहुंची। जहां नेहरू नगर पूर्वी निवासी होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के होटल और आवास पर छापा मारा। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने होटल व्यवसायी अपने साथ लेकर गई है।
इसके अलावा टीम के द्वारा कारोबारी (Chhattisgarh ACB-EOW Raid) के घर और होटल में जांच कर रही है। जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है। टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया है। इस रेड के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है कि किस मामले में कारोबारी के ठिकानों पर जांच चल रही है।