Bilaspur News: आरआई को एक लाख की घूस लेते ACB ने पकड़ा, इस मामले के एवज में मांगी थी रिश्‍वत

Bilaspur News: आरआई को एक लाख की घूस लेते ACB ने पकड़ा, जमीन के काम के बदले में मांगी थी घूस, तहसील परिसर में ही ले रहे थे रिश्वत

Bilaspur News: आरआई को एक लाख की घूस लेते ACB ने पकड़ा, इस मामले के एवज में मांगी थी रिश्‍वत

   हाइलाइट्स

  • जमीन के काम के बदले मांगी थी घूस
  • एसीबी से की थी आरआई की शिकायत
  • एसीबी तहसील में कर रही कार्रवाई

Bilaspur News: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर की तहसील में एक आरआई को एसीबी की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्‍ट किया है।

आरआई एक जमीन के काम के बदले में घूस ले रहा था। आरआई के बिलासपुर (Bilaspur News) तहसील परिसर में ही रिश्‍वत लेते हुए एसीबी की टीम ने पकड़ लिया।

बता दें कि बिलासपुर (Bilaspur News) राजस्व आरआई सन्तोष देवांगन ने प्रार्थी से जमीन के काम के बदले एक लाख रुपए की रिश्‍वत मांगी थी।

प्रार्थी ने रिश्वत देने से पहले इसकी शकिायत एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो से की। इसके जांच एसीबी ने अपने स्‍तर से की और प्रार्थी से प्‍लान के तहत रिश्‍वत देने को कहा।

   रिश्‍वत लेते ही पकड़ाया आरआई

Bilaspur News-bilaspur

बता दें कि प्रार्थी से जमीन के काम के बदले 1 लाख रुपए की रिश्‍वत की मांग आरआई ने की थी। प्रार्थी ने बिलासपुर (Bilaspur News) तहसील परिसर में आरआई संतोष देवांगन को रिश्‍वत दी।

घूस लेते ही एसीबी टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां आरआई को रंगे हाथो पकड़ लिया। इसके बाद कमरे के अंदर प्रार्थी, एसीबी की टीम और रिश्वतखोर आरआई मौजूद है।

जहां एसीबी की टीम दरवाजा बंद कर कार्रवाई कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxalite News: नक्‍सलियों के लिए ये नीति बनाएगी BJP Govt, Amit Shah ने क्‍यों की विष्‍णुदेव साय की तारीफ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article