AC Usage Safety Tips: भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) हर घर की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी चलाने में की गई छोटी-छोटी लापरवाहियां जानलेवा साबित हो सकती हैं? अगर आपने टाइमिंग और टन क्षमता का ध्यान नहीं रखा तो न सिर्फ आपका AC खराब हो सकता है, बल्कि जान का भी खतरा हो सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में एसी को कैसे और कितनी देर चलाना सुरक्षित है, जिससे आपका बिजली बिल भी कम आए और सेहत भी बनी रहे।
टाइमिंग ही है गोल्डन रूल, वरना फट सकता है कंप्रेसर
AC चलाने का सबसे अहम नियम (AC Usage Safety Tips) है उसकी टाइमिंग। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर एसी को लगातार बहुत देर तक चलाया गया तो वह ओवरहीट हो सकता है। इससे कंप्रेसर फटने का खतरा रहता है। खासतौर पर नॉन-इन्वर्टर एसी में यह खतरा ज्यादा होता है। इसलिए हमेशा एक तय समय तक ही AC का इस्तेमाल करें।
रूम साइज और एसी का टन जानना है जरूरी
टाटा के AC ब्रांड क्रोमा की वेबसाइट के अनुसार, एसी कितनी देर तक चलाया जा सकता है, यह कमरे के आकार और एसी की टन क्षमता पर निर्भर करता है। अगर आपने अपने छोटे कमरे में 1 टन का एसी लगाया है तो उसे 8 से 10 घंटे तक सुरक्षित रूप से चलाया जा सकता है। वहीं, यदि कमरे का आकार बड़ा है और उसमें 1.5 या 2 टन का एसी लगा है तो उसे 12 घंटे तक चलाना सुरक्षित माना जाता है।
इन्वर्टर AC से होगी बिजली की बचत
बिजली की खपत को लेकर लोगों में सबसे बड़ा डर रहता है। लेकिन अगर आप इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करते हैं तो यह समस्या काफी हद तक हल हो जाती है। इन्वर्टर एसी, नॉन-इन्वर्टर की तुलना में कम बिजली खर्च करता है और लगातार ज्यादा देर तक भी चलाया जा सकता है। साथ ही, बाहर का तापमान और एसी की रेगुलर सर्विसिंग भी इसके परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है।
ये भी पढ़ें: Pension Scheme: केंद्र सरकार के पेंशन योजना को लेकर बढ़ी नाराजगी; UPS से खुश नहीं कर्मचारी, OPS को लेकर तेज हुई मांग
इन बातों का रखें ध्यान तो AC बनेगा सेफ और इकोनॉमिकल ऑप्शन
गर्मी से राहत के लिए AC जरूर जरूरी है, लेकिन इसे सही जानकारी के साथ इस्तेमाल करना (AC Usage Safety Tips) भी उतना ही जरूरी है। तय समय, सही टन क्षमता और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का चुनाव आपको न सिर्फ बड़ी दुर्घटना से बचा सकता है, बल्कि आपका बिजली बिल भी कम कर सकता है।