जब हमें AC की सबसे ज्यादा ज़रूरत पड़ती है यानि गर्मियों के मौसम में तभी AC की डी कूलिंग होने की समस्या ज्यादा होती है
तो आईये जानते है 5 आम कारण जिनकी वजह से AC ठंडा नहीं कर रहापहला – AC की ठंडी हवा का सीधा कनेक्शन उसकी गैस यानी रेफ्रिजरेंट से होता है। अगर यह गैस कम हो गई है या कहीं से लीक हो रही है तो आपका AC हवा तो देगा पर ठंडी नहींदूसरा – AC का एयर फिल्टर अगर समय पर साफ या बदला नहीं जाए तो उसमें धूल, मिट्टी, बाल जमा हो जाते हैं। इससे हवा का आना-जाना रुक जाता है और कूलिंग प्रभावित होती है।तीसरा – अगर गैस की कमी है या फिल्टर गंदा है तो AC का इवैपोरेटर कॉइल जम सकता है या उसमें फंगस और मोल्ड लग सकता है। इससे ठंडी हवा आनी बंद हो सकती हैचौथा – AC के वेंट या रजिस्टर अगर किसी फर्नीचर, पर्दे या किसी और चीज़ से ढके हों तो ठंडी हवा कमरे में फैल नहीं पाती। कभी-कभी वेंट गलती से बंद भी हो जाते हैं। अगर किसी एक कमरे में ज्यादा गर्मी लग रही है तो वहां का वेंट जरूर चेक करें।पांचवा – कभी-कभी दिक्कत AC में नहीं, बल्कि थर्मोस्टेट में होती है। हो सकता है वो हीट मोड पर चला गया हो या उसकी बैटरी खत्म हो गई हो। पहले सेटिंग चेक करें वो कूल और ऑटो पर होनी चाहिए। अगर सही है और फिर भी AC चालू नहीं हो रहा तो थर्मोस्टेट बदलने की जरूरत हो सकती है।अगली बार जब आपका AC कूलिंग न करे तो इन् बातो पर ज़रूर धयान दे…