Advertisment

AC Cleaning Tips: गर्मियों में कैसे करें एसी की सफाई? घर पर ही इन आसान टिप्स से एयर कंडीशनर रखें साफ और ठंडा

AC Cleaning Tips: घर पर ही इन आसान टिप्स की मदद से अपने एयर कंडीशनर को साफ और ठंडा रखें। जानें एसी के फिल्टर, कॉइल्स, ड्रेनेज पैन और बाहरी हिस्से की सफाई कैसे करें।

author-image
Shashank Kumar
AC Maintenance and Cleaning Tips

AC Maintenance and Cleaning Tips: गर्मी लगभग दस्तक दे चुकी है। लेकिन, अभी एसी वाली गर्मी शुरू नहीं हुई है। हालांकि, पसीने से तरबतर करने वाले दिन अब दूर भी नहीं है। इसलिए, घर और खुद को ठंडा रखने के सारे इंतजाम अभी से चालू कर दें तो बेहतर है।

Advertisment

नए कूलर या एसी को खरीदने से बचने के लिए, आपके घर में पहले से मौजूद इन उपकरणों की सफाई (AC Cleaning Tips) पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। बता दें, एयर कंडीशनर को साल में कई बार सफाई की जरूरत पड़ती है। वैसे तो AC क्लीनिंग सर्विसेज की मदद से इसे साफ कर सकते हैं। लेकिन पैसे क्यों खर्च करना अगर खुद से साफ करने का ऑप्शन है।

इन आसान टिप्स (AC Cleaning Tips) से घर पर खुद से करें एसी की सफाई

  1. एसी की पावर बंद करें
  • सबसे पहले, एसी की पावर बंद कर लें और इसे पूरी तरह से डिस्कनेक्ट कर लें ताकि सुरक्षा बनी रहे।
  1. एसी के एयर फिल्टर को निकालें
  •  एसी के एयर फिल्टर को ध्यान से निकालें। फिल्टर को निकालने के बाद, देखें कि वह गंदा है या नहीं।
  •  अगर बहुत गंदा है, तो उसे नर्म ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। आप उसे गर्म पानी और हल्के डिटर्जेंट से भी धो सकते हैं। 
Advertisment
  1. एसी के कॉइल्स (Coils) की सफाई करें
  • एसी के कूलिंग कॉइल्स (evaporator coils) और कंप्रेसर कॉइल्स (condenser coils) को साफ करें। 
  • इसके लिए, एक सॉफ्ट ब्रश का उपयोग करें ताकि धूल और गंदगी हट सके। कॉइल्स पर ज्यादा दबाव न डालें।
  1. एसी के ड्रेनेज पैन की सफाई करें
  •  एसी के नीचे ड्रेनेज पैन होता है, जिसमें नमी इकट्ठा होती है। यह पैन समय-समय पर साफ करना जरूरी है। 
  •  इसे साफ करने के लिए गर्म पानी से धोकर उसमें हल्का ब्लीच डाल सकते हैं ताकि बैक्टीरिया और मोल्ड की समस्या न हो।
  1. सभी एयर इनलेट्स और आउटलेट्स की सफाई करें
  • एयर इनलेट्स और आउटलेट्स पर जमा धूल को साफ करें। वैक्यूम क्लीनर से इस जगह को अच्छे से साफ किया जा सकता है।
Advertisment
  1. एसी के बाहरी हिस्से को भी साफ करें
  • एसी की बाहरी यूनिट को भी धूल और गंदगी से साफ करें। एक मुलायम कपड़े से इसे पोंछकर साफ कर सकते हैं।
  1. कूलिंग चेक करें
  • एसी को वापस चालू करने के बाद, चेक करें कि कूलिंग ठीक से काम कर रही है और हवा सही दिशा में आ रही है।

ये भी पढ़ें:  Ola Electric में बड़ी छंटनी: 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी दिखाएगी बाहर का रास्ता, जानें कारण

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Unified Pension Scheme: 1 अप्रैल से लागू होने जा रही नई पेंशन योजना, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतने रुपए की गारंटीड पेंशन

Summer AC maintenance AC Cleaning Tips DIY AC Cleaning Air Conditioner Care Home Cooling Tips AC Cleaning at Home AC Maintenance Guide Summer Home Tips AC Cleaning Steps Air Filter Cleaning AC Coil Cleaning Drainage Pan Cleaning AC Maintenance Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें