हाइलाइट्स
-
चार सूत्रीय मांगों को लेकर घेरा शिक्षा मंत्री का बंगला
-
एबीवीपी ने नर्सिंग घोटाले की जांच पर उठाए सवाल
-
पेपर लीक, MP ऑनलाइन पोर्टल भ्रष्टाचार की हो जांच
MP Nursing Ghotala: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाला और आरजीपीवी घोटाले की जांच की मांग को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया।
ABVP के कार्यकर्ताओं ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव किया है। छात्रों का सवाल है कि आरजीपीवी घोटाले की जांच लंबित क्यों है?, नर्सिंग घोटाला (MP Nursing Ghotala) को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं।
ABVP कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले का किया घेराव, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जताया विरोध। Bhopal News #ABVP #Abvpbhopal #bhopalnews #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #InderSinghParmar pic.twitter.com/1NLvtDhn6L
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 1, 2024
इसके साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एमबीए के पेपर लीक होने पर भी सवाल उठाए हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल भ्रष्टाचार को लेकर भी ABVP के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
ABVP के कार्यकर्ताओं ने दोपहर के समय उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर बंगले का घेराव किया। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन दिया।
RGPV घोटाला की जांच लंबित क्यों?
बता दें कि आरजीपीवी में करोड़ो का घोटाला (MP Nursing Ghotala) उजागर हुआ है। इस घोटाले में निजी बैंक में एफडी के नाम पर बैंक के अधिकारी कुमार मयंक के निजी खाते में 19.48 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए।
इन्हें अलग-अलग चेकों के माध्यम से दिया है। आरजीपीवी ने अपने लेजरों में मयंक के खाते को अपना बताया।
इसके अलावा दलित संघ सोहागपुर के खाते में भी लगभग 10 करोड़ रुपए स्थानांतरित हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Cockroaches Bhagane ke Upay: गर्मियों में क्या आप भी कॉकरोच-चीटियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक्स,
नर्सिंग घोटाले की जांच पर सवाल
मध्य प्रदेश में नर्सिंग (MP Nursing Ghotala) का भी सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। इसमें सीबीआई के कर्मचारी की भी मिलीभगत थी।
इसके चलते जांच के दौरान सीबीआई इंस्पेक्टर ने नर्सिंग (MP Nursing Ghotala) कॉलेजों के रेट तय किए थे। इंस्पेक्टर पर एक्शन हुआ है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इसकी जांच को लेकर भी एबीवीपी ने सवाल उठाए हैं। इसके अलावा DAVV के MBA के पेपर लीक और MP ऑनलाइन पोर्टल भ्रष्टाचार मामले की जांच को लेकर ज्ञापन दिया है।