Abusive girls of Noida: आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते है। इस सिलसिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में एक धुत युवती गार्ड का कॉलर पकड़ मारने की धमकी दे रही है। हालांकि गार्ड इस दौरान बेहद सहनशिलता दिखाते हुए केवल खड़ा रहता है। वहीं गार्ड के साथ बदसलूकी होते देख आसपास के लोग वहां जुट जाते है।
बता दें कि घटना नोएडा के सेक्टर-121 होम्स सोसायटी का है, जहां तीन लड़कियां नशे में धुत होकर जब सोसायटी में पहुंची। इस दौरान जब गार्ड ने उन्हें रोका तो वो गुस्सा हो गई और गार्ड का कॉलर पकड़ उसके साथ बदसलूकी करने लगी। लड़कियों ने नशे में गार्ड को खूब गालियां दी। देखें वीडियो…
हालांकि इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने दो महिला पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक महिला फरार हो गई। बता दें कि वीडियो में दिख रही महिला का नाम अंजली और मूल रूप से वो नैनीताल की रहने वाली है। महिला अलग-अलग जीमों में फूड सप्लीमेंट मुहैया करने का काम करती है।