Corona Vaccine: राजधानी में इस हफ्ते करीब डेढ़ लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

Corona Vaccine: राजधानी में इस हफ्ते करीब डेढ़ लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन About 1.5 lakh people got corona vaccine this week in the capital

Corona Vaccine: राजधानी में इस हफ्ते करीब डेढ़ लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर अब थमने लगा है। रोजाना 400 से भी कम मामले प्रदेशभर से सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम भी तेजी से चल रहा है। राजधानी में बीते एक हफ्ते में 1.43 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। रविवार को भी शहर के चार सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई गई। रविवार को राजधानी में 69 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। रविवार को शहर के चिरायू मेडिकल कॉलेज, आईएसबीटी स्मार्ट सिटी, एसटी होटल और मिरेकल हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाई गई है। आज से फिर शहर के सभी सेंटर्स पर वैक्सीन लगाने का प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में अब तक 10.63 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं इनमें से 1.65 लाख लोगों को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। आज से वैक्सीन शहर के सभी सेंटर्स पर लगाई जाएंगी।

13 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

वहीं इंदौर में 13 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं इंदौर में 2.35 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना ने जमकर कहर बरसाया है। हजारों लोग काल के गाल में समा गए हैं। आम से लेकर खास तक सभी कोरोनी की दूसरी लहर की चपेट में रहे। अब प्रदेश में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। अब प्रदेश में रोजाना 4 सौ से भी कम मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 300 से भी कम मामले सामने आए हैं। रविवार को कुल 274 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 7,88,183 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कहर पर काबू होता दिख रहा है। रोजाना आने वाले केसों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article