हाइलाइट्स
-
26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस में 2024 पेरिस ओलंपिक
-
मशाल रिले का हिस्सा होंगे पहले भारतीय गोल्ड मेडल विनर बिंद्रा
-
अभिनव ने लिखा- दुनिया भर में शांति और दृढ़ता का प्रतीक बनूंगा
Paris Olympic 2024: वर्ष 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
यह भारतीयों के लिए गर्व के क्षण हैं। बता दें अभिनव बिंद्रा भारत के पहले गोल्ड मेडल विनर हैं।
वे 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी में होने वाले 2024 (Paris Olympic 2024) पेरिस ओलंपिक खेलों में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे।
बिंद्रा 16 अप्रैल से 26 जुलाई तक आयोजित होने वाली ओलंपिक मशाल रिले का हिस्सा होंगे। बिंद्रा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है।
और अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें कि बिंद्रा इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी आईओसी के एथलीट आयोग के सदस्य भी हैं।
संबंधित खबर:Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम कुंभ को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बैठक, 24 फरवरी 8 मार्च तक आयोजन
पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की
अभिनव बिंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें लिखा कि मैं यह साझा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैं (Paris Olympic 2024) पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए मशाल वाहक बनूंगा।
दुनिया भर में शांति और दृढ़ता का प्रतीक बनूंगा। उन्होंने आगे लिखा कि यह लौ हमारी सामूहिक भावना और सपनों की शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।
इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।
इस तरह होगा मशाल रिले शेड्यूल
बता दें कि (Paris Olympic 2024) पेरिस 2024 ओलंपिक मशाल रिले 8 मई को शुरू होगा। फ्रांस से यात्रा शुरू होगी और यह फ्रांसीसी क्षेत्रों में 68 दिनों तक
भ्रमण कर यात्रा से पहले लौ मार्सिले पहुंचेगी। इस बीच यह पांच विदेशी क्षेत्रों समेत 65 क्षेत्रों को कवर करेगी। इस विशाल मशाल रिले में 3 हजार मशाल वाहक टीम रिले में भाग लेंगे।
जबकि इसमें कुल 10 हजार मशाल वाहक शामिल होंगे। मशाल ग्रीस में ओलंपिया के पास जलाई जाएगी और उस देश में शुरुआती यात्रा होगी, जहां से प्राचीन ओलंपिक की शुरुआत हुई थी।