Raju Pal murder case : भाई अब्दुल कवी के आत्मसमर्पण के बाद बड़ा भाई गिरफ्तार, जानें खबर

विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आत्मसमर्पण कर चुके आरोपी अब्दुल कवी के बड़े भाई और वांछित अभियुक्त अब्दुल वली को गिरफ्तार किया है।

Raju Pal murder case  :  भाई अब्दुल कवी के आत्मसमर्पण के बाद बड़ा भाई गिरफ्तार, जानें खबर

कौशांबी (उप्र)।  Raju Pal murder case  कौशांबी जिले की सराय अकिल थाना पुलिस ने विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आत्मसमर्पण कर चुके आरोपी अब्दुल कवी के बड़े भाई और वांछित अभियुक्त अब्दुल वली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जानिए पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 हजार रुपये के इनामी अब्दुल वली को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में भखंदा निवासी अब्दुल वली वर्ष 2005 में मारे गए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आत्मसमर्पण कर चुके आरोपी अब्दुल कवी का बड़ा भाई है। अब्दुल कवी को 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में मारे गए माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ का शूटर बताया जाता है।

आत्मसमर्पण का कर रहा था प्रयास

एसपी ने बताया कि वली के बारे में सूचना मिली थी कि वह अदालत में आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त अब्दुल वली को सराय अकिल थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सराय अकिल थाना में दर्ज कई मामलों में वांछित था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article