Abbas Ansari Membership Restored: अब्बास अंसारी की विधायकी हुई बहाल, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

Abbas Ansari Membership Restored: मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता बहाल कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने एक आदेश जारी किया है।

Abbas Ansari Membership Restored: अब्बास अंसारी की विधायकी हुई बहाल, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

हाइलाइट्स 

  • अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल
  • हेट स्पीच के मामले में रद्द हुई थी विधायकी
  • सचिवालय ने जारी किया आदेश

Abbas Ansari Membership Restored: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता बहाल कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने एक आदेश जारी किया है। अब दोबारा मऊ में उप- चुनाव नहीं होगा। अब्बास अंसारी ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है। 

publive-image

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी राहत 

जानकारी के मुताबिक, मउ विधायक अब्बास अंसारी को हेट स्पीच के मामले में MP- MLA कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता को भी खत्म कर दिया था। इसके बाद अब्बास अंसारी ने MP- MLA कोर्ट के इस आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी तो निचली अदालत ने इस आदेश को निरस्त किया और सचिवालय को आदेश दिया कि अंसारी की सदस्यता फिर से बहाल की जाए।

यह भी पढ़ें: UP Today 28 IPS Officer Transfer: उत्तर प्रदेश में 28 आईपीएस अफसर इधर से उधर, कई डीजी और एडीजी बदले गए

अब्बास ने कहा- हमें न्यायालय पर था भरोसा 

अब्बास अंसारी ने अपनी सदस्यता बहाल होने पर खुशी जताई है और कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा विश्वास था। उन्होंने कहा, "न्यायपालिका ने हमारे विश्वास को सही साबित किया है और इससे बड़ी बात हमारे लिए क्या हो सकती है?" उपचुनाव के सवाल पर अब्बास अंसारी ने कहा कि यह तो स्वाभाविक है कि लोग कुछ न कुछ कहेंगे ही, लेकिन उनकी सदस्यता जिस अधिसूचना के तहत रद्द हुई थी, उसी के तहत अब बहाल हो गई है।

UP Home Guard Honorarium: UP में तैनात होमगार्डो की बढ़ेगी सैलरी, 8वें वेतन आयोग के बाद बढ़ोतरी तय, इतनी होगी तनख्वाह

UP Home Guard Honorarium: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हजारों होमगार्ड (Home Guard) राज्य की सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और प्रशासनिक कार्यों में लगातार तैनात रहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article