Aashiqui 3: कार्तिक के साथ तारा सुतारिया नहीं होगी लीड एक्ट्रेस, कुछ सच तो कुछ कोरी अफवाह साबित

अपकमिंग फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री तारा सुतारिया की जोड़ी नजर नहीं आएगी। इसे यहां पर कोरी अफवाह कहा तो वहीं कही सच साबित हुआ है।

Aashiqui 3:  कार्तिक के साथ तारा सुतारिया नहीं होगी लीड एक्ट्रेस, कुछ सच तो कुछ कोरी अफवाह साबित

Aashiqui 3: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर अपकमिंग फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री तारा सुतारिया की जोड़ी नजर नहीं आएगी। इसे यहां पर कोरी अफवाह कहा तो वहीं कही सच साबित हुआ है।

डायरेक्टर ने किया स्पष्ट

यहां पर इस बात को स्पष्ट करते हुए आशिकी 3 के निर्देशक अनुराग बसु और निर्माता मुकेश भट्ट ने सामने आ रही इन सब बातों को पूरी तरह से अफवाह करार दिया है। एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि फिल्म की अभिनेत्री अभी तय नहीं हुई है। इसके नाम पर जो भी चीजें आ रही हैं, सब अफवाह हैं।

मुकेश भट्ट ने कही बात

यहां पर निर्माता मुकेश ने कहा, ‘हर सप्ताह मुख्य अभिनेत्री (आशिकी 3) के तौर पर एक नया नाम सुन रहा हूं। अब यह थकाऊ और पुराना जोक हो गया है। यह पूरी तरह से बकवास है, इसमें नाममात्र की भी सच्चाई नहीं है। उनके (तारा) बारे में तो अभी सोचा भी नहीं है। जब तक फिल्म का म्यूजिक नहीं तैयार हो जाता है, तब तक फिल्म की अभिनेत्री के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।'

आशिकी और आशिकी 2 रही है सुपरहिट

यहां पर पिछली दोनों आशिकी और आशिकी 2 फिल्म की कहानी और गानों के साथ सुपरहिट रही है वहीं पर अब उम्मीदें आशिकी 3 से लग गई है जहां पर राहुल राय और आदित्य रॉय कपूर के बाद कार्तिक आर्यन आशिकी करते नजर आएंगे। इनके अपोजिट एक्ट्रेस अनु और श्रद्धा कपूर के बाद कौन सी एक्ट्रेस आशिकी को निभाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें

MP Election 2023: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे एक ऐलान, इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव, कांग्रेस से नाराज इन नेताओं ने थामा BJP का हाथ

MP Election 2023: चुनावी प्रचार तेज, सीएम शिवराज के मैराथन दौरे, केंद्रीय मंत्री संभालेंगे प्रचार की कमान

Deficiency Of Iron In Kids: बच्‍चों में इस वजह से हो रही आयरन की कमी, पेरेंट्स ना करें अनदेखा

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article