Aashiqui 3 Sara-Kartik: क्या एक साथ फिर नजर आएगे सारा-कार्तिक ! सारा ने कुछ यूं दिया जवाब, जानें क्या

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को एक बार फिर अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 में देखा जा सकता है। इसे लेकर सारा का जवाब सामने आया है कि, कैसे कहा जानिए।

Aashiqui 3 Sara-Kartik: क्या एक साथ फिर नजर आएगे सारा-कार्तिक ! सारा ने कुछ यूं दिया जवाब, जानें क्या

Aashiqui 3 Sara-Kartik: बॉलीवुड की तमाम ताजा तरीन खबरों के बीच कार्तिक आर्यन और सारा अली खान से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है जहां पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को एक बार फिर अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 में देखा जा सकता है। इसे लेकर सारा का जवाब सामने आया है कि, कैसे कहा जानिए।

जानिए क्या बोली कार्तिक आर्यन

आपको बताते चलें कि, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘आशिकी 3’ में काम करने की बात पर सारा अली खान ने कहा कि,  “मुझे अभी तक ‘आशिकी 3’ ऑफर नहीं की गई है, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर मुझे फिल्म ऑफर की जाती है तो हां, यकीनन." एक रिपोर्ट में दावा किया था कि ‘आशिकी 3’ के मेकर्स फिल्म के लिए सारा के साथ बातचीत कर रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि वे तीसरी लीड के लिए किसी और फीमेल एक्ट्रेस की भी तलाश कर रहे हैं। हो सकता है कि, दोनों सितारे एक साथ फिल्म में नजर आ सकते है।

एक-दूसरे को डेट करने की खबर हुई थी वायरल

आपको बताते चलें कि, बीते 2020 की फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग के दौरान कार्तिक और सारा के एक-दूसरे को डेट करने के रूमर्स थे. हालांकि बाद में खबरें आई की दोनों अलग हो गए हैं। जहां पर सारा ‘कॉफ़ी विद करण’ में आई थीं तो फिल्ममेकर करण जौहर ने कंफर्म कर दिया था कि सारा और कार्तिक आर्यन के बीच कुछ-कुछ था लेकिन अब नहीं। दोनों के वर्कफंट की बात की जाए तो, सारा अली खान की ‘गैसलाइट’ बीते दिन ही रिलीज हुई तो वहीं पर 'मेट्रो इन दिनो' की शूटिंग कर रही हैं. उनकी किटी में करण जौहर की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ भी है. वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन को आखिरी बार ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ आए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article