Aaradhya Bachchan ने शुद्ध हिंदी में पढ़ी कविता, फैंस बोले — अमिताभ जैसी दमदार है आवाज

Aaradhya Bachchan ने शुद्ध हिंदी में पढ़ी कविता, फैंस बोले — अमिताभ जैसी दमदार है आवाज Aaradhya Bachchan read poetry in pure Hindi, fans said - voice is strong like Amitabh

Aaradhya Bachchan ने शुद्ध हिंदी में पढ़ी कविता, फैंस बोले — अमिताभ जैसी दमदार है आवाज

मुंबई। बॉलिवुड के एंग्री यंग मेन की पोती और अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर स्टार किड्स में शामिल हैं। वर्तमान में आराध्या बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए अभी बहुत छोटी हैं लेकिन उनका स्टारडम किभी भी हिरोइन से कम नहीं है। कुछ हफ्ते पहले आराध्या का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देती हुई नजर आ रही थीं। वहीं अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इस वायरल वीडियो में आराध्या बच्चन अपनी शानदार हिंदी (Aaradhya Bachchan reciting Hindi poem video) की वजह से सुर्खियों में आई हैं। वहीं आराध्या की इस पोयम को सुनकर उसके पापा अभिषेक बच्चन ने भी रिऐक्शन दिया हैं उन्होंने इस वीडियो को हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर कर रिऐक्ट किया। आराध्या बच्चन के इस वीडियो को उनके फैन पेज के बने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।

यह वीडियो धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में 2021-22 में हुए Hindi Elocution Competition का है। इसी स्कूल में आराध्या भी पढाई करती हैं। इस प्रतियोगिता में आराध्या ने कुछ हिंदी कविताएं सुनाई थीं। इस वीडियो को एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा-और विरासत जारी है।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article