Punjab Politics Crisis: बिजली संकट पर AAP ने घेरा सीएम का फार्महाउस, बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने की पानी की बौछार

मोहाली (पंजाब)। (भाषा) पुलिस ने शनिवार को आप के उन कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया जो बार-बार बिजली कटौती के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सिसवान स्थित आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़़ रहे थे। आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
#WATCH | Police use water cannons to disperse Aam Aadmi Party workers who are protesting near Punjab CM Amarinder Singh's 'Siswan Farm House', in view of power crisis in the State. pic.twitter.com/RreKmirjzr
— ANI (@ANI) July 3, 2021
मुख्यमंत्री के फार्महाउस की ओर जाने वाली सड़क पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और बहुस्तरीय बैरिकेड लगाए गए थे।आप पार्टी के झंडे लिये कार्यकर्ताओं जैसे ही बैरिकेड के पहले स्तर से आगे बढ़े और दूसरे स्तर तक पहुंचे पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।पंजाब अभूतपूर्व बिजली की कमी से जूझ रहा है और चिलचिलाती गर्मी के बीच शहरी और ग्रामीण इलाकों में लंबे समय तक बिजली की कटौती हो रही है।
Punjab | Security tightened outside the residence of Punjab Chief Minister Amarinder Singh as Aam Aadmi Party begins protest near his house over electricity crisis in state pic.twitter.com/uXXPa5Ndpi
— ANI (@ANI) July 3, 2021
पंजाब सरकार ने राज्य सरकार के कार्यालयों के समय में कटौती करने और उच्च ऊर्जा खपत वाले उद्योगों को बिजली की आपूर्ति कम करने का पहले ही आदेश दिया है।अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार उपभोक्ताओं, विशेषकर धान की खेती करने वाले किसानों को फसल बोने के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं करा पाने के लिए विपक्ष के निशाने पर रही है।इससे पहले आप नेताओं ने लोगों को सस्ती दरों पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराने में ‘विफल’ रहने के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी।