पत्रकार के सम्मान में आम आदमी पार्टी मौदान में

पत्रकार के सम्मान में आम आदमी पार्टी मौदान में AAP state president Pankaj Singh warned the administration in respect of journalists vkj

पत्रकार के सम्मान में आम आदमी पार्टी मौदान में

भोपालः आप प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने सीधी पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ बर्बरता पूर्ण कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की, और चेतावनी दी अगर समय रहते ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे। आप प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सीधी पुलिस द्वारा रंगकर्मी व निर्देशक नीरज कुंदेर को पुलिस ने एक विधायक के बेटे के शिकायत पर गिरफ्तार किया था, पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी बढ़ गई और सामाजिक कार्यकर्ता, आरटीआई एक्टविस्ट, रंगकर्मी एवम आमजन लोकतांत्रिक तरीको से अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाना बैठ गए थे। जिनको सीधी पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था, और राजनीतिक दबाव में कार्रवाई के दौरान सीधी पुलिस ने पत्रकारों के साथ शर्मनाक कृत्य किया तथा उनके कपड़े उतरवाकर अर्धनग्न अवस्था मे परेड करवाते हुए फ़ोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। आम आदमी पार्टी इस प्रकार के असंवैधानिक अनैतिक कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा उक्त असवैधानिक कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ तत्काल कारवाही कर सभी दोषियों को बर्खास्त किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी राजनैतिक दबाव में आकर लोकतंत्र का गला न घोटे, अन्यथा मजबूरन आम आदमी पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article