हाइलाइट्स
-
आप के टिकट पर आरोपी ने लड़ा था चुनाव
-
2019 से चल रहा जमीनी विवाद
-
आरोपी को ट्रेस कर रही पुलिस
रायगढ़। AAP leader shot a youth: रायगढ़ में आप नेता ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी आप नेता अमर अग्रवाल ने युवक के सीने में तीन गोलियां मारी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी छत्तीसगढ़ की खरसिया विधानसभा से आप के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है। बताया जा रहा है कि युवक विश्व हिंदू परिषद का प्रखंड संयोजक है।
जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के आम आदमी पार्टी नेता (AAP leader shot a youth) अमर अग्रवाल ने एक युवक को जमीनी विवाद के चलते तीन गोलियां मारी। गोली युवक खरसिया निवासी गोपाल गिरी के सीने में लगी। युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि आरोपी आप नेता फरार है।
5 साल पुराना जमीनी विवाद
जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP leader shot a youth) ने विधानसभा चुनाव में अमर अग्रवाल को टिकट दिया था। वह चुनाव भी लड़ चुका है । खरसिया निवासी विश्व हिंदू परिषद प्रखंड संयोजक (block coordinator) गोपाल गिरी और आप नेता के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। विवाद 2019 से चल रहा है। सोमवार को भी जमीन को लेकर ही विवाद हुआ था।
युवक की हालत गंभीर
पिछले पांच साल से ज्यादा समय से आप नेता और प्रखंड संयोजक (block coordinator) के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। सोमवार को भी दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर अमर अग्रवाल ने फायर कर दिया। अमर अग्रवाल ने तीन फायर किए। गोली प्रखंड संयोजक युवक गोपाल गिरी के सीने में लगी।
गोपाल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर युवक को रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी के सीने में छर्रा फंसा हुआ है। आरोपी अमर अग्रवाल मौके से फरार हो गया।
लोकेशन कर रहे ट्रेस
खरसिया एसडीओपी के अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हैं। आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।
सीमांकन से पहले हुई घटना
एसडीओपी ने जानकारी दी है कि घटना स्थल पर आज सीमांकन किया जाना था। दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। पुलिस और पटवारी भी मौके पर पहुंचने वाले थे, उससे पहले ही तीसरे शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया।
संबंधित खबर: BJP Candidate Bharat Singh: बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह के समर्थक आपस में भीड़े, गोली वारी में एक युवक घायल