चंडीगढ़। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को कहा कि इस महीने के अंत में अमृतसर में होने वाली जी-20 की बैठक पूर्व निर्धारित समय पर होगी। बैठक को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं ने आशंका जताई थी कि अजनाला घटना के बाद कानून-व्यवस्था की चिंताओं को लेकर केंद्र कार्यक्रम को स्थानांतरित कर सकता है।
‘आप’ की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने ‘मिडिया’ को बताया, “जी-20 (अमृतसर में) तय समय के अनुसार हो रहा है। ये सिर्फ अफवाहें हैं। कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा पंजाब को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।” विपक्ष की आशंकाओं के बारे में पूछे जाने पर अमृतसर के उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा, “हमारे पास इस बारे में कोई पुष्टि नहीं है, कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है “कि बैठक को अमृतसर से बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है”।”
कांग्रेस और भाजपा सहित विपक्षी दल राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भगवंत मान सरकार पर निशाना साथ रहे हैं। विपक्षी दलों ने पिछले महीने अजनाला की घटना के बाद प्रदेश सरकार पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें स्वयंभू सिख उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक अपने एक सहयोगी लवप्रीत सिंह ‘तूफान’ की रिहाई के लिए तलवार और बंदूकें लेकर पुलिस से भिड़ गए थे। सहयोगी को बाद में जेल से रिहा कर दिया गया।