हाइलाइट्स
-
रील बनाते वक्त ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की मौत
-
आनवी कामदार पैर फिसलने से खाई में गिरीं
-
बारिश में घूमने जाएं तो रखें सावधानी
Aanvi Kamdar Death: महाराष्ट्र के रायगढ़ में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार की खाई में गिरने से मौत हो गई। रील बनाते वक्त उनका पैर फिसला और वे 300 फीट नीच खाई में जा गिरीं। वे इंस्टाग्राम के लिए रील शूट कर रही थीं। आनवी अपने 7 दोस्टों के साथ कुम्भे झरना घूमने गईं थीं। अगर आप भी बारिश में घूमने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी सावधानी रखनी चाहिए।
घूमने के लिए चुनें सही जगह
मानसून में घूमने जाने से पहले सही जगह चुनना जरूरी है। बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में घूमने जाने से बचना चाहिए। ऐसी जगहों पर लैंडस्लाइड हो सकती है। ऐसी जगहों पर सोच-समझकर जाएं। अगर हो सके तो हिल स्टेशन पर घूमने जाने से बचें। अगर जाना भी है तो अपने घर के पास की कोई जगह चुनें। अपनी कार से जाने से बचें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें।
रिस्क लेने से बचें
बारिश में लोग पहाड़ों और नदी में एडवेंचर करना पसंद करते हैं। ऐसी एक्टिविटी करने से बचें। बारिश में नदी में अचानक पानी बढ़ जाता है। बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। बारिश के मौसम में हादसे का ज्यादा खतरा होता है। किसी भी तरह का रिस्क लेने से बचें।
नदी के किनारे पर न जाएं
पहाड़ी इलाकों में नदी होती है और लोग वहां घूमने पहुंच जाते हैं। बारिश में ऐसी नदी के किनारे जाने से बचना चाहिए। ऐसी नदी में बारिश के मौसम में उफान आने का खतरा होता है। इसलिए ऐसी नदी से जितना दूर रहें, उतना सुरक्षित रहेंगे।
बारिश में रील बना रही थीं आनवी
मुंबई की रहने वाली आनवी कामदार 16 जुलाई को अपने 7 दोस्तों के साथ कुम्भे झरने घूमने गई थीं। वे बारिश के दौरान रील शूट कर रही थीं। अचानक उनका पैर फिसला और वे खाई में जा गिरीं। बारिश के मौसम में पत्थरों पर फिसलन हो जाती है। ऐसे में पैर फिसलने का खतरा बेहद ज्यादा होता है। रील शूट करते वक्त फोन पर ज्यादा और शरीर पर कम ध्यान होता है। कोशिश करें कि खतरनाक जगहों पर रील शूट ना करें।
पेशे से CA थीं आनवी कामदार
RIP 💔 #AanviKamdar insta influencer https://t.co/1ELjYT6lQ6 pic.twitter.com/DcinPLS5PO
— 𝕏 🅱i̤a§𝔥є𝓭 ★ βa𝘯𝖙𝖎☮️ (@biasedbanti) July 18, 2024
आनवी कामदार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर @theglocaljournal नाम से हैंडल बनाया था। इस पर उनके 2 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं। वे सोशल मीडिया पर ट्रैवलिंग से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर करती थीं।
ये खबर भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार ने प्राइवेट नौकरी में 100 फीसदी लोकल रिजर्वेशन वाले बिल पर लगाई रोक
रेस्क्यू के वक्त जिंदा थीं आनवी
रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने बताया कि इनती ऊंचाई से खाई में गिरने के बाद भी रेस्क्यू के वक्त आनवी जिंदा थीं। उन्हें बचाते वक्त बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से गिर रहे थे। दूर से लग रहा था कि वे जिंदा नहीं हैं, लेकिन पास जाने पर उनकी सांसें चल रही थीं। फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सकीं।