Aankh Micholi: उमेश शुक्ला की फिल्म अगले साल इस दिन होगी रिलीज, ये कलाकार दमदार रोल में आएंगे नजर

Aankh Micholi: उमेश शुक्ला की फिल्म अगले साल इस दिन होगी रिलीज, ये कलाकार दमदार रोल में आएंगे नजर

Aankh Micholi

मुंबई। फिल्मकार उमेश शुक्ला की आने वाली फिल्म ‘आंख मिचौली’ 13 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। शुक्ला ने ही फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी परिवार में अलग-अलग स्वभाव के लोगों के बीच उत्पन्न मतभेदों पर आधारित है। इसकी कहानी जितेंद्र परमार ने लिखी है।

फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज नजर आएंगे। फिल्म का संगीत सचिन और जिगर ने दिया है। इसका निर्माण ‘सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया’, शुक्ला और आशीष वाघ की कम्पनी ‘मेरी गो राउंड स्टूडियो’ ने मिलकर किया है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password