Sitare Zameen Par: तारे जमीन के बाद अब इस फिल्म में नजर आएगें आमिर खान, कही ये बात

बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर घोषणा की है। जो सितारे जमीन से फिल्मी दुनिया में आएगें।

Sitare Zameen Par: तारे जमीन के बाद अब इस फिल्म में नजर आएगें आमिर खान, कही ये बात

Sitare Zameen Par : बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर घोषणा की है। जहां पर वे तारे जमीन पर के बाद अब सितारे जमीन से फिल्मी दुनिया में आएगें। इस खबर ने फैंस को काफी खुश कर दिया है।

इंटरव्यू में बोले आमिर

यहां पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म सितारे जमीन पर की घोषणा करते हुए कहा, 'मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है और अब भी मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. लेकिन मैं टाइटल बता सकता हूं. फिल्म का नाम 'सितारे जमीन पर' है. आपको मेरी फिल्म तारे जमीन पर तो याद ही होगी और इस फिल्म का नाम है 'सितारे जमीन पर' क्योंकि हम उसी थीम के साथ 10 कदम आगे बढ़ रहे हैं. तारे जमीन पर एक इमोशनल फिल्म थी लेकिन यह इसके अपोजिट आपको हंसाने वाली फिल्म होगी।

स्पेशल चाइल्ड ईशान का है किरदार

यहां पर फिल्म को लेकर एक्टर ईशान ने आगे कहा, हमने ये नाम बहुत सोच समझकर रखा है. हम सभी में खामियां हैं, हम सभी की कमजोरियां हैं, लेकिन हम सभी में कुछ खास भी है, इसलिए हम इस विषय को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन इस बार उस फिल्म में स्पेशल चाइल्ड ईशान का किरदार है तो वहीं पर सितारे जमीन पर, वे 9 लड़के मेरी मदद करेंगे पहले इशान की तरह जिनकी खुद की समस्याएं हैं. मतलब उसका उल्टा।

इसके अलावा आमिर खान ने अपने एक प्यार करने वाले अपने बच्चों के लिए समर्पित पिता का महत्व भी बताया है। बता दे, आमिर खान को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा फिल्म में देखा गया है।

ये भी पढ़ें

CG Election 2023: स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी ने बीजेपी पर उठाए सवाल, कहा- क्या पार्टी मेरे पिता की शहादत भूल गई

Agastya Nanda: बिग बी के नाती ने ठुकराया रामायण फिल्म का ऑफर, नहीं निभाना चाहते ये भूमिका

SA vs AUS World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

Most Irresponsible People: इन राशियों के जातक होते हैं गैर जिम्मेदार, नहीं निभा पाते हैं अपना कर्तव्य!

CG News: कसडोल में गार्डन अब भी अधूरा, 6 साल में निर्माण पर 50 लाख खर्च, आवारा मवेशियों का लगा जमावड़ा

Aamir Khan, Sitare Zameen Par, Aamir Khan Next Movie, Aamir Khan Movie"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article