Bollywood News: आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, जन्मदिन पर किया आखिरी पोस्ट

pc- twitter-(@Alishapathan_)
मुंबई। बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोमवार को अपने जन्मदिन की बधाइयों का शुक्रिया अदा करते हुए यह ऐलान किया है। उन्होंने अपने फैन्स द्वारा दी गई बधाइयों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे बर्थडे पर प्यार और गर्मजोशी के लिए बहुत शुक्रिया। मेरा दिल भर आया। दूसरी खबर ये है कि यह सोशल मीडिया पर मेरा आखिरी पोस्ट है। ये देखते हुए कि मैं ‘बहुत’ ऐक्टिव हूं, मैंने फैसला लिया है कि ये दिखावा बंद कर दूं।
हम वैसे बातें करना जारी रखेंगे जैसे पहले करते थे। साथ ही AKP ने अपना ऑफिशल चैनल क्रिएट किया है। इसलिए भविष्य में मुझसे और मेरी फिल्मों से जुड़े अपडेट्स वहां देखे जा सकते हैं। बता दें कि आमिर खान लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि वह किसी अवॉर्ड फंक्शन्स में हिस्सा नहीं लेते हैं। वहीं उन्होंने अब सोशल मीडिया छोड़ने का भी ऐलान किया है। बता दें कि 14 मार्च को आमिर खान का जन्मदिन था।
सोशल मीडिया से किनारा कर रहे सितारे…
बता दें कि हाल ही में सिनेमा के सितारों को देश में चल रहे मुद्दों को लेकर बोलने और न बोलने पर ट्रोल किया जाने लगा था। इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद छोड़ चुके हैं। हालांकि कई स्टार ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। गौरतलब है कि आमिर खान ने 2018 में अपने जन्मदिन पर अपनी मां की एक तस्वीर साझा करके इंस्टाग्राम पर अपनी शुरुआत की थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी छाई रही थी। वहीं आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने अपने चौथे स्पेशल गीत ‘हर्र फन मौला’ में खूबसूरत एली अवराम के साथ वापसी कर ली है। इसके अलावा, अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पोस्ट प्रोडक्शंस के साथ काफी व्यस्त हैं।