/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-03-24-at-14.25.25.jpeg)
Image source: @aamirkhan_CHN
Aamir Khan Covid Positive: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल वह घर में क्वारंटाइन हैं। इस बात की जानकारी आमिर खान के प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि आमिर खान की सेहत ठीक है, उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने को कहा है।
आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा कि, 'आमिर ख़ान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग कुछ दिनों में आमिर ख़ान के आसपास रहे हैं, उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड 19 टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए।'
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। महाराष्ट्र में कई शहरों मे एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की स्थिति आ चुकी है। मुंबई में मंगलवार को संक्रमण के 3,512 नए मामले सामने आए,जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,69,426 हो गए हैं।
कई हस्तियां हो चुकी है संक्रमित
कोरोना संक्रमण फैसने का असर बॉलीवुड में दिखाई दे रहा है। हाल ही के दिनों में कई फिल्मी हस्तियां कोरोना संक्रमित हो चुकी है। रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, सतीश कौशिक शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us