Mumbai: बॉलीबुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान अब एक्टिंग से ब्रेक लेने जा रहे है। वैसे तो आमिर खान अपनी अलग अंदाज की फिल्मों के चयन के लिए जाने जाते है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल मचाती है। सबसे अधिक कमाईं करने वाली फिल्म का खिताब भी आमिर की दंगल के नाम है। दंगल ने लगभग 2 हजार करोड़ की कमाई की थी, जो आज भी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर है। लेकिन अब आमिर के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, क्योंकि आमिर फिल्मों से ब्रेक लेने जा रहे है ।
आपको बता दें कि हाल ही में आमिर अपने दोस्त के एक चैट शो शिरकत करने दिल्ली पहुँचे थे। जहां पर उन्होंने बताया कि मुझे लगभग 35 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हो गए है। तो अब मुझको लगता है कि मुझे ब्रेक ले लेना चाहिए। क्योंकि जब भी मैं कोई भी फिल्म करता हूँ तो मैं उस फिल्म में खो जाता हूं। फिर उसके अलावा मुझे कुछ और दिखाईं नहीं देता है। और शायद इसलिए आमिर खान को मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहा जाता है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि अब मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता हूं। मैं अपनी माँ और अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं ।
#AamirKhan will produce #Champions.
Aamir shared “It's a wonderful script, it's a beautiful story, and it’s a very heartwarming and lovely film but I feel I want to take a break. I want to be with my family, I want to be with my mom and my kids." pic.twitter.com/GMFU78Jmtj
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) November 14, 2022
बता दें कि आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म लाल सिहं चड्डा में नज़र आये थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गयी थी। इस फिल्म को काफी हद तक बायकॉट किया गया था, शायद जिसके चलते ही फिल्म फ्लॉप हो गई। और ये फिल्म अपनी लागत के बराबर भी पैसा नहीं कमा पाई ,लेकिन इसी फिल्म को जब नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तब ये कई हफ्तों तक नंबर एक पर बनी रही। बता दें कि ये फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक थी।
दरअसल,आमिर वैसे तो अपनी अगली फिल्म चैंपियन में नज़र आने वाले थे, जो कि स्पेनिश फिल्म चैंपियन (2018) का रीमेक है, लेकिन उन्होंने अब अपने पैर पीछे खींच लिए है। आमिर ने सिर्फ बतौर एक्टर ब्रेक लिया है, इसलिए वो इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि यह कहानी बहुत अच्छी है,और इसे लोगो तक पहुंचना चाहिए। इसलिए अब अपनी जगह आमिर किसी अन्य एक्टर को तलाश कर रहे है,जो कहानी के फिट होगा। बता दें कि इससे पहले शाहरूख़ ख़ान ने भी फिल्मों से ब्रेक लिया था।