Pawan Sehrawat join bjp: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज होने वाली एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव से पहले आप के पार्षद ने पार्टी को झटका देते हुए भाजपा का दामन थामा है।
बवाना से आप पार्षद हुए शामिल
आपको बताते चलें कि, यहां पर इस चुनाव में आप और बीजेपी दोनों जोर लगा रही है। जिससे अलग आज बवाना से आप के पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल होकर पार्टी को झटका दिया है। बता दें कि, दिल्ली एमसीडी के महापौर की चेयर पर शैली ओबेरॉय को चुना गया है।
चुनाव को लेकर हुआ था बवाल
आपको बताते चलें कि, बीते दिनों के मामले में गुरुवार को एमसीडी में स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव को लेकर काफी हंगामा हुआ था। मेयर शैली ओबरॉय ने पहले पार्षदों को सदन में मोबाइल लाने की इजाजत दे दी फिर बीजेपी के विरोध के बाद उस आदेश को वापस ले लिया। हालांकि, तबतक काफी वोट डाले जा चुके थे। बीजेपी ने इसका काफी विरोध किया। जहां पर बड़ा हंगामा हुआ है।