आम आदमी पार्टी सात से 15 जनवरी के बीच 2500 मोहल्ला सभाओं का आयोजन करेगी

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) भारतीाय जनता पार्टी की अगुवाई वाली नगर निगमों में कथित भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिये दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सात से 15 जनवरी के बीच 2500 मोहल्ला सभाओं का आयोजन करेगी । पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने यह जानकारी दी ।
पाठक ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि इन बैठकों के माध्यम से आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को ‘‘पिछले 15 साल के भाजपा के घोटालों के बारे में जानकारी देगी ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी ने इन मोहल्ला सभाओं को संबोधित करने के लिये करीब 600 वक्ताओं की पहचान की है ।’’
भाषा रंजन रंजन नीरज
नीरज