बदायूं की घटना के विरोध में नोएडा में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

नोएडा(उप्र),सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला की कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक मदनलाल ने कहा कि बदायूं में महिला के साथ हुई घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और मामले की जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के बजाए दो दिन तक घटना को छिपाए रखा।
आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि बदायूं की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाषा सं शोभना पवनेश
पवनेश
Share This