छत्तीसगढ़ में Lok Sabha Election नहीं लड़ेगी AAP, पार्टी प्रवक्ता ने बताई ये वजह

Lok Sabha Election: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने खुद को चुनाव से बाहर कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में Lok Sabha Election नहीं लड़ेगी AAP, पार्टी प्रवक्ता ने बताई ये वजह

   हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में 'आप' नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव
  • विधानसभा चुनाव में नहीं मिली थी एक भी सीट
  • प्रदेश अध्यक्ष का पद 2 महीने से खाली पड़ा

Lok Sabha Election: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने खुद को चुनाव से बाहर कर लिया है. 

प्रदेश में पार्टी एक भी प्रत्याशी नहीं उतारेगी. बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान आप पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

हालांकि शुरुआत में संभावना जताई जा रही थी कि आप लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भी प्रत्याशी उतारेगी लेकिन ऐसा नहीं है. को उतारने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

   India गठबंधन समर्थन करेगी AAP

आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में इंडिया गठबंधन का समर्थन करते हुए नजर आएगी. हालांकि प्रदेश में लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े नेता इस बार चुनाव में लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे थे.

पार्टी के इस फैसले के बाद प्रदेश के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. छत्तीसगढ़ के आप प्रवक्ता विजय पार्टी ने कहा कि हम भले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election)) नहीं लड़ रहे, लेकिन इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. गठबंधन का जो निर्णय होगा उसका पालन करेंगे.

यह भी पढें: Lok Sabha Chunav में बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR, जानें पूरा मामला

   विधानसभा में किया था खराब प्रदर्शन

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में आप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़  AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने 16 जनवरी को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ 6 प्रमुख पदाधिकारियों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया था.

उसके बाद से आज तक छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने 6 सभा की थी. इसके बाद भी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article