Aakash Chopra on Babar Azam: बाबर आजम के टेस्ट टीम से बाहर होने पर पूर्व बल्लेबाज ने ली चुटकी

पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम के टेस्ट टीम से ड्रॉप पर कसा तंज, फैन ने दी प्रतिक्रिया, मिला मुंह तोड़ जवाब

Aakash Chopra on Babar Azam: बाबर आजम के टेस्ट टीम से बाहर होने पर पूर्व बल्लेबाज ने ली चुटकी

Aakash Chopra on Babar Azam: बाबर आजम अक्सर चर्चा में रहते हैं। खराब फॉर्म के कारण पहले तो बाबर को कप्तानी गंवानी पड़ी और अब उन्होंने टेस्ट टीम से भी अपनी जगह खो दी है। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने बेहद दिलचस्प रिएक्शन दिया।
पाकिस्तान टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बाबर आजम को टीम में शामिल नहीं किया गया था। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बाबर के ड्रॉप होने पर चुटकी ली।

यह भी पढ़ें-स्टूडेंट्स के लिए कमाई का नया जरिया: बस सीखनी होंगी कुछ फॉरेन भाषाएं, हर महीने होगी 50 हजार तक की कमाई, ये रहीं टिप्स

बाबर के बाहर होने के बाद पाकिस्तान के सहायक कोच अज़हर महमूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बाबर को बाहर नहीं किया गया है, बल्कि आराम दिया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा कि एशिया में हम खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं करते हम उन्हे रेस्ट देते हैं, असल में हम बॉल भी ड्रॉप नहीं करते हम उसे ग्रउंड पर रेस्ट कराते हैं।

https://twitter.com/cricketaakash/status/1845793924276748708

एक यूजर ने आकाश चोपड़ा के ट्वीट का जवाब जसप्रित बुमरा की फोटो के साथ दिया, जिसमें वह नो बॉल फेंकते नजर आ रहे हैं। प्रशंसक ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "एशिया में हम नो बॉल नहीं फेंकते, हम सिर्फ सीमा पार करते हैं।"

https://twitter.com/TrollCricket15/status/1845817746807759245

इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद आमिर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह लंबी नो बॉल डालते नजर आ रहे हैं. ये वही तस्वीर है जिसमें मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग में शामिल थे। तस्वीर को कैप्शन देते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा, 'आपको उस रास्ते नहीं जाना चाहिए था।'

https://twitter.com/cricketaakash/status/1845819632940408907

खराब फॉर्म के बाद बाबर हुए थे बाहर

आपको बता दें कि बाबर आजम काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। पिछली 18 टेस्ट पारियों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. पूर्व कप्तान के इस फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article