Aaj Rapat Jaayen Toh Song: रोमांस से भरे सीन नहीं देना चाहती थीं स्मिता पाटिल,आखिर कैसे शूट हुआ ये गाना

Aaj Rapat Jaayen Toh Song: रोमांस से भरे सीन नहीं देना चाहती थीं स्मिता पाटिल,आखिर कैसे शूट हुआ ये गाना

Aaj Rapat Jaayen Toh Song: बॉलीवुड और बारिश का नाता बड़ा ही पुराना है यहां पर कई बेहतरीन गाने आज रपट जाएं, टीप टीप बरसा पानी गाने का नाम सामने आता है। ऐसे में आपने कभी सोचा है आखिर आज रपट जाएं इतनी बारिश वाला गाना कैसे शूट हुआ। दरअसल गाने को लेकर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल बिल्कुल तैयार नहीं थी वे गाने की शूटिंग के बाद काफी रोई भी थी। आइए सुनते है गाने का पूरा किस्सा।

नमक हलाल का खुबसूरत है गाना

आपको बताते चलें, यह 1982 की फिल्म नमक हलाल का खुबसूरत और रोमांटिक गाने में से एक है जिस 'आज रपट जाएं' गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल की कैमिस्ट्री बारिश के पानी में देखने लायक थी। इस गाने को शूट करना इतना आसान नहीं था जिसमें बिग बी अमिताभ बच्चन और स्मित पाटिल के बीच रोमांटिक गाना फिल्माया गया था। इस गाने में अद्भुत रोमांस भरा था, गाने में हम देखते है कभी अमिताभ, स्मिता की साड़ी खींचते हैं, तो कभी छाते के नीचे दोनों का रोमांस होता है। ऐसे कई सेंसेशनल सीन पूरे गाने में फिल्माए गए हैं।

आज रपट पर एक्ट्रेस स्मिता ने बहाएं आंसू

आपको बताते चलें, गाने की शूटिंग के बाद एक्ट्रेस स्मिता पाटिल बिल्कुल खुश नहीं थी जैसे तैसे गाने की शूटिंग तो कर ली, लेकिन घर आने के बाद फूट-फूट कर रोईं। बताया जाता है कि,स्मिता को रोमांटिक सीन करने का इतना पछतावा था कि वह रात भर सो न सकीं। दरअसल, स्मिता कमर्शियल फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। 'नमक हलाल' से पहले कभी उन्होंने इतने इंटेंस नहीं दिए थे। उन्हें डर था कि उनकी ऑडियंस उन्हें इस तरह के रोल में स्वीकार नहीं करेगी।

इस बात का पता जब बिग बी को लगा तो उन्होनें स्मिता को समझाया। बिग बी के लाख समझाने के बाद ही स्मिता पाटिल ने सहज महसूस किया, और फिर अच्छे से गाने की शूटिंग पूरी की।

पढ़ें ये भी-

Russian President Vladimir Putin: क्या वैगनर परमाणु हथियारों पर करना चाहते थे कब्जा?

West Bengal Panchayat Election: पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू, शाम तक आने लगेंगे रुझान

Ghaziabad Big Accident: स्कूल बस और कार की आपस में भीषण टक्कर, खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

Chitrakot Waterfall: बारिश से बढ़ी चित्रकोट वॉटरफॉल की खूबसूरती, पर्यटकों की जुटी भीड़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article