Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए आज दिन बहुत शुभ है, जानिए अपना आज का राशिफल

Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों आज दिन बहुत शुभ है, जानिए 18 अगस्त 2023 का अपना आज का राशिफल.

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज का दिन रोमांटिक होगा, जानें अपना राशिफल

Aaj ka Rashifal - 18 August 2023: सनातन हिन्दू पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को सावन द्वितीया तिथि है, जो शाम के 08 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। इसके बाद सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत होगी। दिन शुक्रवार है। आज पूर्वाफाल्गुनी और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के साथ शिव और सिद्ध योग की युति के संयोग हैं।

चंद्रमा आज भी सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं और सूर्य भी अपनी स्वराशि सिंह ही में स्थित हैं। सभी 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों के संयुक्त प्रभाव से आज सभी 12 राशियों के लिए 18 अगस्त 2023 का दिन कुछ इस प्रकार रहने के योग हैं, पढ़ें आज का अपना राशिफल।

मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क के लिए आज 18 August, 2023 का राशिफल

आज का मेष राशिफल - Mesh Rashifal in Hindi

मेष राशि के जातकों का आज का दिन शुभ कार्य में समय और धन के उपयोग होने की संभावना है. किसी की फालतू की बातों पर आज ध्यान न दें. मशीन और वाहन सावधानी से चलाएं. समय पर कार्य पूर्ण न होने से तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. साथी का सहयोग मिलेगा.

आज का वृषभ राशिफल – Vrishabh Rashifal in Hindi

वृष राशि के जातकों का आज का दिन स्वयं के व्यवहार और क्रियाकलाप पर ध्यान देने का दिन है. किसी दूसरे के मामले में हस्तक्षेप न करें. कोई पुराना दस्तावेज समय पर न मिलने से मन खिन्न रहेगा. शाम में किसी हितैषी से मुलाकात होने पर चिंता कम हो सकती है. देवालय जाने का अवसर मिलेगा.

आज का मिथुन राशिफल - Mithun Rashifal in Hindi

मिथुन राशि के जातक आज किसी दूसरे के झगड़े से दूर रहें. कलंक और लांछन लगने के योग हैं. व्यापारियों और राजनेताओं का दिन काफी व्यस्तता भरा रहेगा. शाम में किसी गंभीर समस्या का समाधान सामने आएगा. किसी के साथ द्वेष उत्पन्न हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

आज का कर्क राशिफल - Kark Rashifal in Hindi

कर्क राशि के जातकों का आज का दिन यात्रा और मीटिंग में व्यतीत होगा. वरिष्ठ राजनेता या अधिकारी से मुलाकात होगी. बड़ों का आशीर्वाद और सत्संग लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक चिंता सता सकती है. धैर्य से आगे बढें. शुभ समय आने वाला है.

सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक के लिए आज 18 August, 2023 का राशिफल

आज का सिंह राशिफल - Simha Rashifal in Hindi

मिथुन राशि के जातकों के काम विचार-विमर्श और समझदारी से किए जाने कारण पूर्ण होंगे. रोजगार लाभदायक रहेगा और कारोबार अनुकूल होगा. आज निवेश करने का जोखिम न लें. नौकरीपेशा जातक अधिकारियों के दवाब में रहेंगे. छात्रों को नयी चीज़ सीखने का अवसर प्राप्त होगा.

आज का कन्या राशिफल - Kanya Rashifal in Hindi

सिंह राशि के जातकों को आज नौकरी में कुछ अड़चन आ सकती हैं, लेकिन सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. आज किया हुआ निवेश और आर्थिक उद्यम के प्रयास सफल होने के योग हैं. राजनीति से जुड़े जातक आज कुछ बड़ा निर्णय लेंगे. भाग्य का साथ प्राप्त होगा.

आज का तुला राशिफल - Tula Rashifal in Hindi

कन्या राशि के जातकों का दिन आज मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. व्यवसाय में अनुकूलता रहेगी. लाभ होंगे, लेकिन खर्च भी अत्यधिक होने के योग हैं. सामाजिक या धार्मिक कार्य पूर्ण होंगे. पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन संभल कर चलाएं.

आज का वृश्चिक राशिफल - Vrishchik Rashifal in Hindi

वृश्चिक राशि के जातकों का दिन आज आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर होगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. राजनीति से जुड़े जातकों का किसी के साथ कोई टूटा हुआ पुराना रिश्ता फिर से जुड़ सकता है. दोनों पक्षों को लाभ होगा. युवाओं को रोमांस के अवसर प्राप्त होंगे. संयमित रहे.

धनु, मकर, कुम्भ और मीन के लिए आज 18 August, 2023 का राशिफल

आज का धनु राशिफल - Dhanu Rashifal in Hindi

धनु राशि के जातकों का आज का दिन आर्थिक रूप से सबलता भरा रहेगा. दिया हुआ कर्ज वापस मिलने के योग हैं. मैनेजमेंट के काम जुड़े जातकों को आज लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नए अनुबंध हो सकते हैं, जो लाभकारी होगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है.

आज का मकर राशिफल - Makar Rashifal in Hindi

मकर राशि के जातकों का आज का दिन नौकरी में पदोन्नति के लिए श्रेष्ठ समय है. मन में ठाना हुआ काम सोच समझकर पूरा कर लें. व्यवसाय या रोजगार में वृद्धि होगी. नौकरी में ऊंचे अधिकारियों की कृपादृष्टि प्राप्त होगी. विचारों को अमली जामा पहना देने का यह सही समय है. सत्संग लाभ प्राप्त होगा.

आज का कुंभ राशिफल - Kumbh Rashifal in Hindi

कुंभ राशि के जातकों का आज का दिन खर्च में बढ़ोतरी को लेकर तनाव भरा रहने के योग हैं. लंबी यात्रा की थकान हावी हो सकती है. जमीन और मकान खरीद-बिक्री का व्यावसाय ठीक चलेगा. पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में आज संयम से काम लें. संतान सुख उत्तम रहेगा.

आज का मीन राशिफल – Meen Rashifal in Hindi

मीन राशि के जातकों का आज का दिन धन अर्जन के लिहाज से महत्वपूर्ण है. व्यवसाय और रोजगार में वृद्धि होगी. यात्रा सफल रहेगी. अतिरिक्ति आमदनी कमाने के प्रयास सफल रहेंगे. महिलाओं को नए वस्त्र और ज्वेलरी की प्राप्ति होगी. राजनीति से जुड़े जातकों बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:

>> Terrace Vastu Tips: किस दिशा में होनी चाहिए छत की ढाल, पढ़ें घर की छत के लिए वास्तु में क्या हैं नियम

>> House Key Vastu Tips: घर में क्या है चाबी रखने की सही जगह, जानें क्या कहता है वास्तु

>> Vastu Tips for Fridge: आपका फ्रिज गलत दिशा में तो नहीं है? वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में यहां होना चाहिए फ्रिज

>> Shasktishali Vashikaran Mantra: किसी को भी वश में करने वाला शक्तिशाली वशीकरण मंत्र, जो नहीं होता है फेल!

>> Shravan Somvar: शिव आराधना के 10 शक्तिशाली मंत्र, इस सावन हर सोमवार को करें इनका जाप, होंगे ये लाभ

18 August 2023 ka Rashifal, Aaj ka Rashifal, 18 August ka Rashifal, 18 August ka Bhavishyfal, Rashifal in Hindi, आज का राशिफल इन हिंदी, डेली होरोस्कोप इन हिंदी, 18 अगस्त 2023 होरोस्कोप, कैसा रहेगा आपका दिन, 18 अगस्त की भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article