12 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातक को कोर्ट-कचहरी के काम में सफलता मिलेगी और राजकीय बाधा होगी दूर, जानें अपना राशिफल

12 Dec 2023 Rashifal: इस राशि को कोर्ट-कचहरी के काम में सफलता मिलेगी, राजकीय बाधा होगी दूर, जानें 12 दिसंबर 2023 का अपना आज का राशिफल.

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज का दिन रोमांटिक होगा, जानें अपना राशिफल

12 Dec 2023 Rashifal: प्रस्तुत है आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal), जो वैदिक ज्योतिष के राशि चक्र, ग्रह-गोचर और पंचांग के सिद्धांतों पर आधारित है। अपना राशिफल जानने से पहले आइए एक दृष्टि डालते हैं, आज के पंचाग की मुख्य बिन्दुओं पर.

हिन्दू पंचांग के अनुसार 12 दिसंबर को दिन मंगलवार है। आज 07:13 एएम तक मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है, इसके बाद मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरंभ होगी, जो 13 दिसंबर को 05:01 एएम तक प्रभावी रहेगी।

आज 12 दिसंबर को अनुराधा और ज्येष्ठा नक्षत्र के साथ धृति और शूल योग की युति के संयोग हैं। चंद्रमा आज भी वृचिक राशि में गोचर कर रहे हैं, जबकि सूर्य वृश्चिक राशि में ही स्थित रहेंगे।

इन युतियों और योग के साथ सभी 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों के संयुक्त प्रभाव से सभी 12 राशियों के लिए 12 दिसंबर 2023 का दिन कुछ इस प्रकार रहने के योग हैं, पढ़ें अपना आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal):

मेष, वृषभ, मिथुनऔरकर्ककेलिएआज12 Dec 2023 का राशिफल

आजकामेषराशिफल - Mesh Rashifal in Hindi

मेष राशि के जातकों का आज दिन यात्रा में गुजरेगा. आज किया हुआ निवेश लाभदायक सिद्ध होगा. नौकरीपेशा जातक काम के बोझ से दबे रहेंगे. व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी. संतान सुख प्राप्त होगा. आज घमंड करने से बचें.

आजकावृषभराशिफल– Vrishabh Rashifal in Hindi

वृष राशि के जातकों का दिन आज भाग-दौड़ भरा रहेगा. संपत्ति अर्जन के कार्य तनिक बाधा के योग हैं, शीघ्रता न करें. बेरोजगार छात्र और युवा आज आवेदन दें, योग उत्तम है. प्रबंधन से जुड़े जातक यात्रा से लाभ उठाएंगे. धन प्राप्ति के योग हैं.

आजकामिथुनराशिफल - Mithun Rashifal in Hindi

मिथुन राशि के जातक आज अपने विवेक से परेशानियों का मुकाबला कर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. आज किसी दूर के किसी रिश्तेदार से मिलन की संभावना है. प्रेम संबंध और प्रगाढ़ होंगे. सामाजिक उत्सव में भाग लेंगे. आज जीवनसाथी संग देवालय (मंदिर) जाना हो सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा.

आजकाकर्कराशिफल - Kark Rashifal in Hindi

कर्क राशि के जातकों का दिन उलझनों से शुरू होगा. कोई वस्तु खोने की आशंका है. वस्तुएं संभालकर रखें. किसी कारण से जीवनसाथी से मतभेद होने के योग हैं. लेकिन घर का वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा. किसी मित्र की ओर से पार्टी मिल सकती है.

सिंह, कन्या, तुलाऔरवृश्चिककेलिएआजआज12 Dec 2023 का राशिफल

आजकासिंहराशिफल - Simha Rashifal in Hindi

सिंह राशि के जातकों का दिन आज थोड़ा सुस्त लेकिन योजनाबद्ध तरीके से गुजरेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े काम और राजकीय बाधा दूर होगी. धार्मिक कार्यों और पूजा-पाठ में मन लगेगा. शिक्षा से जुड़े जातकों का व्यवसाय ठीक चलेगा. आज निवेश करें, समय शुभ है. पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी.

आजकाकन्याराशिफल - Kanya Rashifal in Hindi

कन्या राशि के जातकों का आज नए लोगों से संबंध बनेंगे, जो भविष्य में लाभदायी सिद्ध होंगे. आज सोशल मीडिया पर आपको किसी से अच्छा प्रपोजल मिल सकता है. बेवजह किसी किसी से बात शुरू न करें. आज आप किसी के प्रति आकर्षित होंगे. उत्तेजना से बचें और सोच-समझ कर विनम्रता से ही बोलें. बुजुर्गो और गुरु के कृपा बनी रहेगी.

आजकातुलाराशिफल - Tula Rashifal in Hindi

तुला राशि के जातकों की पुरानी राजकीय बाधा दूर होने के योग हैं. धन प्राप्ति के योग हैं. ऑफिस के अधिकारियों को आज कर्मचारियों पर अधिक भरोसा रखने का नुकसान हो सकता है, राजनीतिक प्रताड़ना मिल सकती है. युवाओं के प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.

आजकावृश्चिकराशिफल - Vrishchik Rashifal in Hindi

वृश्चिक राशि के जातकों के मन में आज किसी बात को लेकर विशेष प्रसन्नता रहेगी. आज आपका मन पार्टी करने के प्रति रुझान लेगा. खर्च का ध्यान रखें. आप आप किसी को कर्ज भी दे सकते है. ऑफिस का मौहौल रचनात्मक रहेगा. घर का माहौल सकारात्मक रहेगा.

धनु, मकर, कुम्भऔरमीनकेलिएआजआज12 Dec 2023 का राशिफल

आजकाधनुराशिफल - Dhanu Rashifal in Hindi

धनु राशि के जातकों का आज का दिन प्रतिष्ठित लोगों के साथ गुजरेगा. आपका बिजनेस पार्टनर आपकी योजना को और अच्छे से समझेगा. राजनीति से जुड़े जातक आज कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, जो उनकी लोकप्रियता को बढ़ाएगा. गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण और सुखमय गुजरेगा.

आजकामकरराशिफल - Makar Rashifal in Hindi

मकर राशि के जातक के लिए आज व्यावसाय के क्षेत्र में सफलता का विशेष योग है. आज आपको वाहन और मशीनरी उपकरणों के प्रयोग में सावधानी रखनी चाहिए. चोट लगने की संभावना है. बेवजह किसी विवाद को बढ़ावा न दें और बुरी कुसंगति से बचें. हानि हो सकती है.

आजकाकुंभराशिफल - Kumbh Rashifal in Hindi

कुंभ राशि के जातकों का दिन आज मान-सम्मान भरा और उत्तम रहने वाला है. घर और बाहर दोनों जगह उनकी उपस्थिति बनी रहेगी. सोचे गए कार्य और योजना फलीभूत होगी. व्यापारियों और ठेकेदारों को नए कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त होंगे. छात्र आज विशेष प्रयास करें, शीघ्र सफलता मिलेगी. प्रेम संबंध मधुर होंगे.

आजकामीनराशिफल– Meen Rashifal in Hindi

मीन राशि के जातकों का दिन आज हंसी-खुशी और प्रसन्नता से भरा रहेगा. आज आप में आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना में वृद्धि होगी. आपका विवेकशील निर्णय और मनोबल सभी समस्याओं के निदान में सहायक होगा. राजनीतिक लोगों से मेलजोल बढ़ेगा. पारिवारिक प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी

ये भी पढ़ें:

>> Chattisgarh News: फिर से शुरू हो सकती है मीसाबंदियो की पेंशन, सीएम ने किया आश्वस्त

>> Kerala Governor Arif Claim: केरल गर्वनर ने क्यों लगाया CM विजयन पर ये बड़ा आरोप, पुलिस पर भी जताया संदेह

>> Mohan Yadav: उज्जैन में कैसे रुकेंगे CM, महाकाल के पुजारियों ‌ने बताया ये‌ उपाय

>> Top Hindi News Today: MP: मनीष खत्री बने AIG इंटेलिजेंस, MP-छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को

>> 2023 Google Search Movie: गूगल पर तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च हुई जवान, देखिए टॉप 10 की लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article