Aaj Ka Mudda: टिकट का टेंशन!, एक टिकट, कई दावेदार, 90 सीटों पर आए 500+ आवेदन

छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में बीजेपी ने 21 सीटों पर पहली लिस्ट क्या जारी की कांग्रेस बीजेपी पर जमकर बरसी लेकिन अब हाल कुछ जुदा नजर आ रहे हैं।

Aaj Ka Mudda: टिकट का टेंशन!, एक टिकट, कई दावेदार, 90 सीटों पर आए 500+ आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में बीजेपी ने 21 सीटों पर पहली लिस्ट क्या जारी की कांग्रेस बीजेपी पर जमकर बरसी लेकिन अब हाल कुछ जुदा नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने टिकट की दावेदारी के लिए 22 अगस्त की तारीख तय की थी।

यानी अब दावेदारी का समय भी बीत चुका है। आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार कांग्रेस के सामने अपने ही घर में चुनौती है। 90 विधानसभा सीटों पर 500 से भी ज्यादा दावेदार ताल ठोक चुके हैं जिस पर बीजेपी भी तंज कस रही है।

दावेदार बनेंगे कांग्रेस की चुनौती?

सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन सीट और कुछ गिनी चुनी सीटें छोड़ दें तो क्या डिप्टी सीएम और क्या कैबिनेट मंत्री, हर एक सीट पर दावेदारों की फौज खड़ी हो गई डिप्टी सीएम सिंहदेव की सीट से गुरप्रीत बाबरा ने दावेदारी पेश की तो सबसे ज्यादा उम्मीदवार राजधानी रायपुर की सीटों पर दमखम दिखा रहे हैं।

रायपुर दक्षिण से 22 लोगों पेश की दावेदारी

रायपुर दक्षिण से मेयर एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल समेत 22 लोगों ने टिकट का दावा किया रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय, सुबोध हरितवाल की दावेदारी सामने आईजबकि रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा विनोद तिवारी और संदीप साहू ने ताल ठोकी है इन दावेदारों को लेकर मुखिया और डिप्टी सीएम का क्या कहना है ये भी सुन लीजिए।

कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भीड़

कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भीड़ तो लग गई। लेकिन जिताऊ कैंडिडेट को तय करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनने वाली है और कैंडिडेट फाइनल भी हो गया तो भीतरघात का खतरा जरूर मंडराता रहेगा लेकिन फिलहाल तो 500 से ज्यादा आवेदन में से छटनी करना ही कांग्रेस के लिए बड़ा सिरदर्द तो है ही।

ये भी पढ़ें:

Mangal Gochar 2023: मंगल ने बदली चाल, 20 दिन में ये राशियां होंगी मालामाल

CAT Exam 2023: 26 नवंबर को होगा कैट परीक्षा का आयोजन, जानें कब जारी होगें परिणाम

Porsche: पॉर्शे को भरोसा, 2030 तक उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 80 प्रतिशत होगा

Chanakya Niti: ऐसे घरों में कभी नहीं टिकती हैं लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है अशांति

MP Damoh News: बीएसपी विधायक रामबाई को कोर्ट ने सुनाई सजा, इस मामले में चल रहा था केस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article