ये तस्वीरें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा करती हैं…गुरुवार को भीमराव अंबेडकर को लेकर जो कुछ हुआ…उससे बाबा साहेब भी दुखी ही हुए होंगे.. सांसदों की धक्कामुक्की हर भारतीय के दिल को ‘धक्का’ दे गई.. जरा संसद के इस मंजर को देखिए.. लोकतंत्र के मंदिर के मकर द्वार की दीवार पर विपक्षी दलों के सांसद चढ़े हुए बाबा साहेब की तस्वीर लहरा रहे हैं..सत्ता पक्ष के सांसद भी प्रवेश द्वार पर बाबा साहेब की फोटो के साथ अड़े हैं..