दामिनी फिल्म के इस डायलॉग की तरह छत्तीसगढ़ में भी नेता-कार्यकर्ता नगरीय निकाय चुनाव की तारीख पूछ रहे हैं.. क्योंकि, राज्य में दिसंबर में निकाय चुनाव होने थे.. जनवरी में भी नई शहर सरकार के सत्ता संभालने के हालात नहीं है.. लेकिन इस बार निकाय चुनाव टलते जा रहे हैं..