Aaj Ka Mudda: आदिवासी किसके साथी? आदिवासी किसकी पार लगाएंगे नैया

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस भूपेश सरकार ने पूरे उत्साह के साथ मनाया और अपनी उपलब्धियां गिनाई. इस मौके पर...

Aaj Ka Mudda: आदिवासी किसके साथी? आदिवासी किसकी पार लगाएंगे नैया

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस भूपेश सरकार ने पूरे उत्साह के साथ मनाया और अपनी उपलब्धियां गिनाई. इस मौके पर सियासत की पुरानी फाइलें निकल आईं. कांग्रेस ने बीजेपी पर आदिवासी विरोधी के आरोप जैसे ही लगाया तो सियासत तेज हो गई.

फिर आदिवासी पर दंगल

चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में आदिवासी सियासत के सेंटर में हैं और विश्व आदिवासी दिवस का मौका भी प्रदेश में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर लेकर आया. बस्तर और सरगुजा में जय-वीरू की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई. सीएम भूपेश और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रमों में शिरकत की. राजधानी में आदिवासी गौरव दिवस का आयोजन हुआ.

कांग्रेस ने लगाए आरोप

प्रदेशभर में कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए किए जा रहे विकास के काम गिनाए. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में बस्तर जल रहा था और आदिवासियों को नक्सलियों के कपड़े पहनाकर गोली मार दी जाती थी.

बेबुनियाद आरोप लगा रही कांग्रेस

जाहिर है ऐसे गंभीर आरोपों पर बीजेपी भी चुप बैठने नहीं वाली थी. दीपक बैज ने तीखा हमला किया. तो बीजेपी से भी जोरदार पलटवार सामने आया. पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अगर कोई सबूत हैं तो कांग्रेस उसे पेश करे. ऐसे बेबुनियाद आरोप नहीं लगाए.

23 में किसका बिगाड़ेंगे समीकरण?

चुनाव से पहले दोनों पार्टियों की नजर 32 फीसदी आबादी और 29 सीटों पर है. कांग्रेस आदिवासियों को साधने में जुटी है. बीजेपी आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना चाहती है. ऐसे में आदिवासी किसके दावों और कामों पर भरोसा जताएंगे. ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें: 

Dhaba Style Paneer Recipe: ढाबा स्टाइल पनीर घर पर बनाने की सबसे आसान तरीका

5 फेमस क्रिकेटर्स जो इंदौर से हैं, जानें इन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में

Chandrayaan 3: चांद की सतह के और नजदीक आया चंद्रयान-3, पढ़े विस्तार से

Name Change: बदला जाएगा देश के इस राज्य का नाम, विधानसभा में पारित हुआ प्रस्ताव

MP News: चर्चित लोगों के साथ फर्जी फोटो ऑनलाइन पोस्ट करने वाला आरोपा गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article